728 मतदान केन्द्र में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर, सशक्त लोकतंत्र निर्माण में देंगे अपनी सहभागिता
– लोकतंत्र के यज्ञ में 5 लाख 78 हजार 971 मतदाता देंगे वोट की आहुति
निरज साहू…सूरजपुर
सूरजपुर – सूरजपुर जिले अंतर्गत शामिल तीन विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर(04), भटगांव(05), प्रतापपुर(06) में कुल 728 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। जिसमें से 53 शहरी क्षेत्र व 675 ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है। इन मतदान केन्द्रो में 25 संगवारी मतदान केंद्र हैं, जिसके संचालन की सम्पूर्ण जिम्मेदारी महिला कर्मियों की है। विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर(04) के अंतर्गत 10 संगवारी मतदान केन्द्र, भटगांव(05) क्षेत्रांतर्गत 10 एवं प्रतापपुर (06) में 05 संगवारी केन्द्र बनाये गये हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक-एक अर्थात कुल 03 दिव्यांग बूथ बनाया गया है। इसके साथ ही एक युवा बूथ निर्धारित किया गया है।
प्रत्येक मतदान केन्द्र में अधिकतम मतदाताओं की संख्या 1500 निर्धारित है। इसके साथ ही मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केन्द्रों का स्थल परिवर्तन व भवन का नाम परिवर्तन भी किया गया है। जिसके तहत विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर में 04 मतदान केन्द्रों का स्थल परिवर्तन एवं 04 मतदान केन्द्रों का नाम परिवर्तन, इसी क्रम में भटगांव विधानसभा में 04 मतदान केंद्र का नाम परिवर्तन तथा प्रतापपुर विधानसभा से 01 मतदान केन्द्र का भवन परिवर्तन व 05 मतदान केन्द्रो का नाम परिवर्तन किया गया।
निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के अंतर्गत जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में द्वितीय चरण के तहत निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हुई। जिसमें 21 अक्टूबर को निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन, 30 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि, 31 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, 2 नवंबर तक नाम वापसी कार्यक्रम शामिल था।
द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 अक्टूबर, 2023 के दौरान विधानसभा क्षेत्र 04 प्रेमनगर में कुल 13,537 नये मतदाता विधानसभा क्षेत्र 05 भटगांव (सूरजपुर जिले के 300 मतदान केन्द्र के अनुसार ) में 13,206 नये मतदाता विधानसभा क्षेत्र 06 प्रतापपुर के 3789 एवं विधानसभा क्षेत्र 10 अम्बिकापुर के 01 मतदान केन्द्र में 57 इस प्रकार सूरजपुर जिले में कुल 30,589 नये मतदाताओं का नाम जोड़ने की कार्यवाही की गई है तथा विधानसभा क्षेत्र 04 प्रेमनगर में कुल 5802, 05 भटगांव में 7221, 06 प्रतापपुर में 2207 तथा विधानसभा क्षेत्र 10 अम्बिकापुर के 01 मतदान केन्द्र में 47 मतदाताओं के इस प्रकार कुल 15277 मतदाताओं के नाम विलोपित करने की कार्यवाही की गई है तथा विधानसभा क्षेत्र 04 प्रेमनगर में 3477, 05 भटगांव में 3170, 06 प्रतापपुर में 1178 तथा विधानसभा क्षेत्र 10 अम्बिकापुर के 01 मतदान केन्द्र में 21 इस प्रकार कुल 7846 मतदाताओं के नाम संशोधन/स्थानांतरित करने की कार्यवाही की गई। इस प्रकार दिनांक 04.10.2023 को अंतिम प्रकाशन के अवसर पर जिला – सूरजपुर में 2,89,232 पुरूष मतदाता, 2,89,731 महिला मतदाता एवं 08 तृतीय लिंग मतदाता इस प्रकार कुल 5,78,971 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज है। (18 से 19 आयुवर्ग में मतदाता ) नये मतदाताओं के पंजीकरण में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान 18-19 आयुवर्ग के विधानसभा क्षेत्र 04 प्रेमनगर में 3783, 05 भटगांव में 3763, 06 प्रतापपुर में 1193 एवं विधानसभा 10 अम्बिकापुर के 01 मतदान केन्द्र में 21 कुल 8760 18 19 आयुवर्ग के मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने की कार्यवाही की गई है। इस प्रकार आज प्रकाशन दिनांक को विधानसभा क्षेत्र 04 प्रेमनगर में 10091, 05 भटगांव में 10062, 06 प्रतापपुर में 4836 एवं 10 अम्बिकापुर के 01 मतदान केन्द्र में 56 इस प्रकार सूरजपुर जिले में 25045 18 से 19 आयुवर्ग के मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत है। जो इस विधानसभा निर्वाचन के दौरान मतदान करेंगें। दिव्यांग मतदातारू- विधानसभा क्षेत्र 04 प्रेमनगर में 2359,05 भटगांव में 1635, 06 प्रतापपुर में 713 एवं 10 अम्बिकापुर के 01 मतदान केन्द्र में 22 तथा सूरजपुर जिले में कुल 4729 दिव्यांग मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में पंजीकृत है। जिसमें से द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान विधानसभा क्षेत्र 04 प्रेमनगर में 250, 05 भटगांव में 53 एवं 06 प्रतापपुर में 27 इस प्रकार कुल 330 दिव्यांग मतदाताओं के नाम मतदाता
सूची में चिन्हांकित / जोड़ने की कार्यवाही की गई है। 80+ आयु वर्ग के वरिष्ठ मतदाता – विधानसभा क्षेत्र 04 प्रेमनगर में 2264, 05 भटगांव में 1774, 06 प्रतापपुर में 830 एवं 10 अम्बिकापुर में 21 इस प्रकार सूरजपुर जिले में कुल 4889, 80+ आयु वर्ग के मतदाता मतदाता सूची में पंजीकृत है। मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के समय सूरजपुर जिले का ईपी रेशियो 60.77 एवं लिंगानुपात 995 दर्ज था। जो द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के उपरांत सूरजपुर जिले का ई.पी रेशियो 63.07 एवं जेण्डर रेशियो 1002 दर्ज की गई है।