
रायपुर में 73 पुलिसकर्मियों का तबादला, एसएसपी ने जारी की सूची
रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने थानों में पदस्थ एसआई, एएसआई, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबलों के तबादले का आदेश जारी किया है। इस सूची में 73 पुलिसकर्मियों के नाम शामिल हैं।
पहले निरीक्षकों की तबादला सूची हुई थी जारी
गौरतलब है कि इससे पहले रायपुर एसएसपी ने विभिन्न थानों में पदस्थ निरीक्षकों के तबादले की सूची जारी की थी। अब एसआई से लेकर कांस्टेबल स्तर तक के पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, यह फेरबदल कानून-व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने और पुलिसिंग में सुधार के उद्देश्य से किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि नई पदस्थापना के बाद पुलिसकर्मियों को जल्द ही अपने-अपने थानों में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए जाएंगे।
👉 पुलिस विभाग में हुए इस फेरबदल को प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।