पति की स्कूटी तोड़ने से भड़की महिला ने SDM पर तान दी चप्पल, पुलिस ने भेजा जेल…जानिए पूरा मामला

महिला ने एसडीएम पर बोला हमला

महिला ने एसडीएम पर बोला हमला

अशोक नगर: मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसमें एक महिला ने चप्पल हाथ में लेकर एसडीएम पर हमला बोल दिया. एसडीएम को अपना बचाव करने के लिए मौके से भागना पड़ा. यही नहीं, महिला ने एसडीएम को जमकर भद्दी भद्दी गालियां भी दी. 

पति ने किया था कर्फ्यू का उल्लंघन

महिला के पति ने कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन किया था, जिसे पुलिस वालों ने रोका. इस बीच उसकी स्कूटी की लाइट टूट गई. पति घर पहुंचा और जब पत्नी को सारी बात पता चली, तो उसने आव देखा न ताव, एसडीएम पर ही चढ़ाई कर दी. 

महिला ने एसडीएम को सुनाई भद्दी भद्दी गालियां

दरअसल, महिला के पति को कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करते समय पुलिस ने रोक लिया था. पुलिस का कहना है कि उसके पति ने एसडीएम पर स्कूटी चढ़ाने की कोशिश की थी, जिसे रोकने में स्कूटी को नुकसान पहुंचा था. इसके बाद चालान कर उसके पति को घर भेज दिया गया था. लेकिन… 

ये पूरी घटना अशोक नगर के चंदेरी इलाके की है. जहां गुस्से में महिला मौके पर पहुंच गई जहां पर उन्होंने जमकर हंगामा किया और ड्यूटी पर मौजूद एसडीएम को चप्पल से मारने की कोशिश की इस दौरान पुलिस सिपाही बीच में आ गया और चप्पल एसडीएम को नहीं लग सका. लेकिन महिला ने मौके पर सबके सामने एसडीएम को जमकर गालियां दी. 

दंपति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चंदेरी में महिला और उसके पति पर 353, 294, 323, 504, 188, 270, 332, 186 एवं 34 आईपीसी, 51(1) आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं 71(1) मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ अधिनियम 1994 की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया. और गिरफ्तार कर लिया गया. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button