78 करोड़ से अधिक के कार्यों का हुआ अनुमोदन

प्रभारी मंत्री डॉ.टेकाम ने ली डीएमएफ शासी परिषद की बैठक

कुपोषण मुक्ति व कोविड टीकाकरण के क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना की

रायगढ़, 14 जुलाई 2021/ आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, स्कूल शिक्षा तथा सहकारिता विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में रायगढ़ जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक ली। उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल भी बैठक में सम्मिलित हुये।
प्रभारी मंत्री डॉ.टेकाम ने कहा कि कुपोषण मुक्ति, स्वास्थ्य, आजीविका संवर्धन, शिक्षा, गौठान विकास जैसे कार्यों में प्रमुखता से डीएमएफ की राशि का उपयोग किया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत जिले में तेजी से कुपोषण दर में इस वर्ष लगभग 10 प्रतिशत की कमी लाने पर खुशी जाहिर करते हुये कलेक्टर श्री सिंह के साथ जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। इसी प्रकार कोविड से बचाव के लिये चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान में जिले के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर भी उन्होंने खुशी जाहिर की और जल्द शत-प्रतिशत लोगों का टीकाकरण पूर्ण करने की बात कही। उन्होंने बैठक में गौठान संचालन तथा गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन की जानकारी ली। गौठानों में स्थापित मल्टी एक्टीविटी सेंटर में स्थानीय स्तर पर खपत होने वाले उत्पाद तैयार कर उसका विक्रय करने के लिये कहा। उन्होंने वन अधिकार प्राप्त पट्टेधारियों की आजीविका संवर्धन की दिशा में विशेष रूप से कार्य करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने विभिन्न कार्यों के लिए 78 करोड़ रुपए से अधिक की राशि के कार्यों का अनुमोदन किया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री भीम सिंह ने वित्तीय वर्ष 2020-21 का वार्षिक प्रतिवेदन शासी परिषद के सामने रखा। जिसमें वित्तीय वर्ष में प्राप्त राशि व व्यय राशि की जानकारी दी। इसी प्रकार वर्ष 2021-22 हेतु प्रस्तावित कार्यों को भी परिषद के समक्ष अनुमोदन के लिये रखा गया, जिस पर बिन्दुवार चर्चा की गई। बैठक में 78 करोड़ से अधिक के कार्यों का अनुमोदन किया गया। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि डीएमएफ की राशि का उपयोग कुपोषण मुक्ति के साथ जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के उन्नयन तथा शासन की सभी फ्लैगशिप स्कीम में प्रमुखता से की जा रही है।
बैठक के दौरान रायगढ़ जिले में प्रमुख रूप से वर्ष 2021-22 हेतु सभी स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में पुस्तकालय, प्रयोगशाला, कम्प्यूटर लैब हेतु सामग्री, स्कूलों के लिए स्मार्ट क्लास, कोविड उपचार हेतु उपकरणों के क्रय तथा अंधोसरचनात्मक विकास व ऑक्सीजन पाईप लाईन विस्तार का कार्य, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत कुपोषित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक के 5 एमएमयू संचालन, गर्भवती महिलाओं में हिमोग्लोबिन जांच करने हेतु मशीनों का क्रय, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, पेयजल, नगरीय निकायों, टसर सिल्क यार्न उत्पादन, सोलर हाई मास्ट संयंत्र, साईंस सेंटर स्थापना जैसे कार्यों के साथ शासी परिषद के सदस्यों द्वारा प्रस्तावित कार्यों का अनुमोदन बैठक में किया गया।
इस अवसर पर विधायक रायगढ़ श्री प्रकाश नायक, विधायक लैलूंगा श्री चक्रधर सिंह सिदार, विधायक सारंगढ़ श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, शासी परिषद के सदस्य श्री अरूण मालाकार, श्री अभय महंती, श्रीमती अराधना पटेल, श्री चरण सिंह राठिया, श्री रामानन्द राठिया, श्री ओमप्रकाश लहरे, श्रीमती सुलोचना देवी सिदार, श्रीमती विद्या देवी सिदार, श्रीमती निला बाई राठिया, श्री अनुरूद्ध सिंह राठिया, कलेक्टर श्री भीम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा, नगर निगम आयुक्त श्री एस.जयवर्धन, सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल, डीएफओ धरमजयगढ़ श्री मणिवासगन एस, डीएफओ रायगढ़ श्री प्रणय मिश्र सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button