छत्तीसगढ़न्यूज़

सहकारी बैंक की सोमनी शाखा में 78 लाख का घोटाला, महिला प्रबंधक समेत दो पर मुकदमा दर्ज”

भिलाई में सहकारी बैंक की सोमनी शाखा में 78 लाख का गबन, महिला समिति प्रबंधक सहित 2 पर केस

भिलाई\दुर्ग: जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की भिलाई तीन शाखा में 78 लाख रुपए से ज्यादा की हेराफेरी का मामला सामने आया है. आरोपियों ने किसानों के खातों से रुपये हजम किए हैं. बैंक के मैनेजर ने इसकी शिकायत भिलाई तीन पुलिस में की है.

कई गांवों के किसानों की रकम पर डाका: मैनेजर ने पुलिस को बताया कि सहकारी बैंक की भिलाई-3 शाखा अंतर्गत आने वाले आश्रित गांव सोमनी, गनियारी, चरोदा और उमदा के किसानों का नकद आहरण, खाद, बीज, धान खरीदी के बचत काउंटर में आर्थिक अनियमितता की गई है. कुल 78 लाख 74 हजार 263 रुपए का हेरफेर किया गया है. सहकारी बैंक में लाखों के हेरफेर का मामला सामने आने के बाद पिछले साल 6 जून को मामला सामने आने के बाद 18 सितंबर 2023 को कार्रवाई की अनुशंसा की गई. इसकी जांच करने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की गई.

बैंक के तीन कर्मचारियों ने किया गबन: जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मुख्यालय दुर्ग की जांच टीम के ब्रांच मैनेजर भुखन देवांगन, पर्यवेक्षक वीरेंद्र देशमुख, पर्यवेक्षक युवराज वर्मा ने जांच में पाया कि तत्कालीन समिति प्रभारी गजानंद शिर्के ने साल 2020-21 में 29 मई 2020 से 3 मार्च 2021 तक 35 लाख 53 हजार 870 रुपये की गड़बड़ी की. इसके बाद एक जून 2022 से 5 अक्टूबर 2023 तक नीति दिवान समिति प्रबंधक के पद पर पदस्थ रही. दीवान ने 40 लाख 16 हजार 775 रुपए और सहायक लिपिक गोपाल प्रसाद वर्मा ने 5 किसानों का 3 लाख 3 हजार 618 रुपये की वित्तीय अनियमित्ता कर पैसे का गबन किया. जिसके बाद इस मामले की शिकायत भिलाई 3 पुलिस में की गई.

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ठगी का मामला सामने आया है, जिस पर एफआईआर दर्ज की गई है. सेवा सहकारी समिति बैंक सोमनी के कर्मचारियों ने लगभग 78 लाख की हेराफेरी की है. जांच के बाद एफआईआर की गई है. आरोपियों ने किसानों को नकद आहरण, खाद, बीज, धान का बचत आर्थिक अनियमितता की गई है. तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.-सुखनंद राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर )

भिलाई तीन थाना पुलिस ने नीति दीवान, सहायक समिति प्रंबधक गजानंद शिर्के व सहायक लिपिक गोपाल वर्मा के खिलाफ धारा 420, 406, 408, 409, 34 के तहत केस दर्ज किया है. जिला सहकारी बैंक के मैनेजर सुरेंद्र सिंह भुवाल ने शिकायत दर्ज कराई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button