
आप की आवाज
8 साल की मासूम बच्ची के साथ जबरन अनाचार करने वाले को गिरफ्तार कर भेजा जेल
खरसिया = खरसिया थाना क्षेत्र से मिली जानकारी अनुसार एक नाबालिग छात्रा अपने तीन सहेलियों के साथ दिनांक 24 मार्च 2022 गुरुवार शाम को स्कूल से छुट्टी होने पर पैदल वापस घर जा रही थी तभी गांव के ही एक युवक अमन दास श्रीवास, उम्र 23 वर्ष ने रास्ता रोका और नाबालिग छात्रा का हाथ पकड़कर जबरन नाले की ओर ले गया। जहां उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। इस वारदात के बाद छात्रा रोते बिलखते घर पहुँची और अपने साथ हुए घटना के बारे में परिजनों को बताया। घटना सुनकर परिजन हतप्रभ हो गये, वही नाराज परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ खरसिया थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया, जहाँ शिकायत पर आरोपी अमन दास श्रीवास के विरुद्ध पुलिस ने दुष्कर्म, अपहरण व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज, गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है।














