
राज कुंद्रा के पोर्न दिखाने वाले एप के कई प्रोजेक्ट्स पर वंदना तिवारी कर चुकी है काम, खातों में डायरेक्ट आते थे करोड़ों रुपए
कानपुर. अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को अश्लील फिल्म बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. कुंद्रा की कंपनी के चार क्लाइंटों के खाते कानपुर की 4 बैंकों में निकले हैं. इनमें सबसे बड़ा नाम गहना वशिष्ठ उर्फ वंदना तिवारी का है. गहना, राज कुंद्रा के पोर्न दिखाने वाले एप के कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुकी है.
वंदना तिवारी अर्फ गहना वशिष्ठ ने एक दिन पहले शिल्पा शेट्टी का बचाव किया था. उसने कहा था कि हॉटशॉट्स एप के बारे में शिल्पा को कोई जानकारी नहीं है. गहना के दो बैंक खातों में 36 लाख रुपए जमा हैं. इसके अलावा तीन अन्य व्यक्तियों के अकाउंट्स को मिलाकर कुल 5 अकाउंट में साढ़े 4 करोड़ से ज्यादा की रकम जमा है. बीते कुछ सालों में इन अकाउंट्स से करोड़ों रुपए का लेन-देन हुआ है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने इन खातों की जांच मई महीने से शुरू कर दी थी. राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद इन्हें सीज कर दिया गया. वंदना तिवारी फिल्म जगत में गहना वशिष्ठ के नाम से काम करती है. मुंबई पुलिस ने फरवरी में एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया था. बाद में तीन और लोगों की गिरफ्तारी हुई. इसके बाद इस मामले में दो FIR दर्ज की गई थीं. कानपुर में गहना वशिष्ठ के दो बैंक खातों का पता चला है. जिसमें एक HDFC में और दूसरा ICICI में है. इनमें फिलहाल 36 लाख की रकम जमा है.
इसके अलावा इनके क्लाइंट हर्षिता श्रीवास्तव और अरविंद कुमार श्रीवास्तव व नर्वदा श्रीवास्तव के बर्रा स्थित पंजाब नेशनल बैंक और एसबीआई की कैंट शाखा में स्थित बैंक अकाउंट सीज किए गए हैं. हर्षिता और श्याम नगर निवासी अरविंद पति-पत्नी हैं. अरविंद कुमार श्रीवास्तव के ICICI के खाते में 1 करोड़ 80 लाख की रकम जमा हैं. जबकि हर्षिता और नर्वदा के खाते में 2 करोड़ 36 लाख से ज्यादा की रकम सीधे राज कुंद्रा के खाते से आई बताई जा रही है.