9 पंचायत के 40 गांव के लोगो ने अपने मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन

एम सीएल उड़ीसा द्वारा रायगढ़ के उद्योगों को कोयला सप्लाई किया जाता है जिसमें केंद्रीय व मंत्रालय द्वारा रोड का रोड कारीडोर बनाने का प्रावधान था परंतु ए एम सीएल द्वारा पीडब्ल्यूडी के सड़क के माध्यम से कोयला सप्लाई की जा रही है जिससे सड़क खराब होने के कारण सड़क के किनारे पड़ने वाले ग्रामो में प्रदूषण का व्यापक असर हुआ है जिसके कारण विगत 20 दिनों से उड़ीसा के टपरिया गांव में अनिश्चितकालीन धरना चालू कर कोयले की सप्लाई बंद कर दी गई है उक्त आंदोलन में कल दिनांक 5 /2 /2021 को रायगढ़ जिले के तमनार विकासखंड के 10 ग्राम पंचायतों के कोयला प्रभावित क्षेत्र के लोग आंदोलन को समर्थन देने के लिए टपरिया ग्राम पंचायत पहुंचे जिसमें हरिहर पटेल रामेश्वर समरथ राजेश त्रिपाठी शिवपाल भगत एवं जनचेतना की टीम से शिव पटेल पद्मनाभ प्रधान राजेश गुप्ता पार्वती भगत भोज मती राठिया ज्योति सिदार आरती सिदार शामिल हुए

जिनके समर्थन के लिए छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार ब्लाक के गारे किसान मजदूर एकता संघ संगठन जन चेतना मंच के कार्यकर्ता साथी एवं राजगढ़ जिले के सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा सैकड़ों की संख्या में इस आंदोलन का समर्थन एवं हौसला अफजाई के लिए पहुंचे जिसमें जन चेतना मंच से राजेश त्रिपाठी राजेश गुप्ता शिव पटेल पद्मना प्रधान ज्योतिष हजार आरती राठिया भोज मति राठिया पार्वती भगत कोयला सत्याग्रह के साथी हरिहर पटेल सरस्वती पटनायक शिवपाल भगत कृष्णा साहू रायगढ़ के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम शर्मा जी एवं कमला क्षेत्र के कोयला सत्याग्रही सैकड़ों की तादात पर उपस्थित होकर आंदोलन को अपना समर्थन एवं आंदोलनकारियों का हौसला अफजाई किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button