
पुसौर । हायर सेकेण्डरी स्कुल पुसौर सहित क्षेत्र के कई स्कुलों में षिक्षक रहे प्रकाष सैनी का बिते दिनांक को निधन हो गया ये अधिक उम्र दराज के कारण अस्वस्थ चल रहे थे और लगभग 95 वर्श के उम्र में अंतिम सांस लिये।
इनके वार्ड पार्शद निराकार पटेल ने इनके निधन पर गहरा षोक जताते हुये कहा कि इन्हें हम सैनी गुरूजी के नाम से जानते हैं और ये वर्श 2003 में सेवा निवृत्त हुये हैं। इनके पढायें हुये छात्र जो अब वे भी 65-70 के उम्र तक पहुंच चुके हैं।
इसी कडी में इन्हौने बताया कि सैनी गुरूजी मानवीय संबंधों का एक मिषाल कायम किया है जो पारिवारिक संबंधों प्राथमिकता देने के साथ ही व्यवहारिक संबंधों को बरकरार रखा और तद अनुसार जीवन जीया और उनका इंतकाल हुआ। आज के स्थिति में प्रकाष सैनी गुरूजी जैसे लोग मिलना अब विरल हो चुका है।



