क्राइम

शादी करके ठगने वाली लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, 10वीं बार फेरे लेते वक्त थाने पहुंची ‘डॉली की डोली’

जबलपुर पुलिस ने 28 वर्षीय युवती को गिरफ्तार किया है। उसने दस शादियां कर लोगों को ठगा है। 10वी वारदात के दौरान युवती पुलिस के हत्थे चढ़ी है। अब युवती और उसके नकली रिश्तेदारों की गैंग जेल की हवा खा रही है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को भीमगढ़ छपारा, जिला सिवनी निवासी दशरथ पटैल ने ओमती थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके चाचा जागेश्वर पटेल और चाची सुनीता पटेल ने 15 दिन पूर्व उसे रेणू राजपूत से शादी की बात पक्की करने के लिए जबलपुर बुलाया था। दोनों परिवारों की सहमति से मंगलवार को उनकी शादी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट परिसर स्थित शिव मंदिर में हुई थी। जिसमें एक महिला वकील ने शपथ पत्र पर कानूनी प्रक्रिया के तहत उनके हस्ताक्षर भी करवाए थे, लेकिन शादी होने के बाद घर जाते समय रेणू अचानक गाड़ी से कूदकर एक युवक के साथ बाइक पर बैठकर भाग गई।

जिसके बाद वे लोग वापस कोर्ट पहुंचे, जहां रेणू की मौसी अर्चना बर्मन को पकड़कर थाने लाया गया था। दशरथ ने बताया था कि उसने रेणू के मौसा अमर सिंह को 35 हजार रुपए दिए थे और रेणू को डेढ़ लाख के जेवर दिए थे, जो वो लेकर भागी है। पुलिस ने रेणू राजपूत, अमर सिंह और रेणू के प्रेमी अजय राजपूत को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों से 20 हजार रुपये, सोने का मंगलसूत्र, 4 मोबाइल और 1 मोटरसाइकिल जब्त की गई है।

राजस्थान में भी बनाए शिकार
पुलिस ने बताया कि युवती का नाम रेणू राजपूत उर्फ उर्मिला अहिरवार है। वह जबलपुर की रहने वाली बताई जा रही है। उसकी मौसी बनने वाली अर्चना बर्मन, मौसा अमर सिंह और प्रेमी अजय राजपूत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने मध्यप्रदेश के जबलपुर, सागर और दमोह के साथ राजस्थान के कोटा, धौलपुर, जयपुर समेत अन्य राज्यों में भी नकली शादी करके धोखाधड़ी की वारदातें करना कबूल की हैं। रेणू और नकली रिश्तेदारों ने पहचान छिपाने के लिए अलग-अलग नामों से फर्जी आईडी भी बना रखी थी, जिसके संबंध में पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि जबलपुर में ओमती पुलिस के शिकंजे में फंसी शातिर युवती अब तक कई दूल्हों और उनके परिवारों के सपने लूट चुकी है। इसने मप्र ही नहीं बल्कि राजस्थान में भी कई लोगों से नकली शादी करके उन्हें अपनी ठगी का शिकार बनाया है।

शादी का झांसा देकर फंसाते थे
ओमती टीआई एसपीएस बघेल ने बताया रेणू ने बताया कि वह मूलतः जबलपुर के धन्वंतरी नगर इलाके में साईं कॉलोनी में रहती है। उसकी मौसी अर्चना नेहरू नगर, मेडिकल में रहती है. उसका प्रेमी भागचंद उर्फ अजय राजपूत गंगा नगर, नवनिवेश कॉलोनी गढ़ा का रहने वाला है और एक अन्य साथी अमर सिह शाहीनाका गढ़ा निवासी है। रेणू और उसकी गैंग ने जबलपुर में रांझी, बिलहरी, घमापुर समेत शहर के कई जगहों पर किराए के मकान ले रखे हैं, जहां ग्राहकों को शादी करने के नाम पर बुलाकर फंसाया जाता था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button