कांग्रेस का बड़ा ऐलान: पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ 14 से 29 नवंबर तक चलेगा आंदोलन

देश में बढ़ती पेट्रोल और डीजल (Hike petrol and diesel) की कीमतों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने बड़ा ऐलान किया है। कांग्रेस पार्टी ने कहा कि 14 नवंबर से 29 नवंबर तक व्यापक आंदोलन (Protest) देश के हर राज्य में किया जाएगा। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (Congress General Secretary KC Venugopal) ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पार्टी 14 से 29 नवंबर तक अपने-अपने इलाकों में पदयात्रा निकालकर धरना प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हम पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ लगातार आंदोलन करने जा रहे हैं। जो 14 नवंबर से शुरू होगा और 29 नवंबर तक चलेगा। हम सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाने जा रहे हैं। इन 15 दिनों के दौरान कांग्रेस समितियां देश भर में अपने-अपने इलाकों में एक सप्ताह तक पदयात्राएं भी करेंगी।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने भी तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा और कहा कि आरबीआई के सुझाव के अनुसार टैक्स को कम किया जाना चाहिए। चेन्नई में उन्होंने कहा कि सरकार के लालच में पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ी है। आरबीआई बार-बार सरकार से कह रहा है कि तेल की कीमतें कम होनी चाहिए। . वहीं दूसरी तरफ इससे पहले बीते शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बढ़ती महंगाई को लेकर निशाना साधा था। राहुल ने किसानों, महंगाई और सीमा से जुड़े मुद्दों पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि केंद्र सरकार नाकाम थी, नाकाम है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा था कि किसान परेशान हैं, महंगाई आसमान पर पहुंच गई है, सरहदों पर बवाल है, भारत अभी भी महान है, लेकिन केंद्र सरकार नाकाम थी और नाकाम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button