
नई दिल्ली: दिल्ली से सटे फरीदाबाद में 10 दिन पहले को मिले नाइजीरियन समझे जाने वाले अधजले व्यक्ति के शव को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस का कहना है कि नाइजीरियन समझा जाने वाला यह व्यक्ति बल्लबगढ़ का निकला. पुलिस ने इस मामले में मृतक की प्रेमिका को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि शख्स की प्रेमिका ने ही आग लगाकर उसकी हत्या कर दी थी.