
T20 World Cup 2021: विराट कोहली के इमोशनल ट्वीट ने जीता सबका दिल, बोले- टीम से ज्यादा निराश कोई नहीं
खेल। टी20 वर्ल्ड कप में भारत के सभी मैच खत्म हो चुके है, वही भारतीय टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। ऐसे में विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में अंतिम मुकाबला नामीबिया के खिलाफ खेला, साथ ही कोहली ने इस मुकाबले के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की कप्तानी भी छोड़ दी है। इस टूर्नामेंट में भारत का सफर खत्म होने के बाद विराट कोहली ने इमोशनल ट्वीट किया है। विराट कोहली ने कहा खराब प्रदर्शन के बाद इस तरह टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद भारतीय टीम से ज्यादा निराश कोई नहीं होगा। साथ ही कप्तान कोहली ने आने वाले समय में अच्छी वापसी करने के संकेत भी दिए हैं। विराट कोहली का इमोशनल ट्वीट विराट कोहली- “एक साथ हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निकल पड़े। दुर्भाग्य से हम कम पड़ गए और एक पक्ष के रूप में हमसे ज्यादा निराश कोई नहीं है। आप सभी फैन्स का समर्थन शानदार रहा है और हम इसके लिए सदा आभारी हैं। हम आने वाले समय में मजबूत वापसी करेंगे। मजबूत और अपना सर्वश्रेष्ठ पैर आगे रखा”। जय हिन्द
भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2021 में शुरुआती प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा, इस खराब प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच सकी। जिसका सबसे बड़ा कारण रहा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार, इन 2 हार के बाद भारतीय टीम का सेमीफाइनल का सपना लगभग लगभग टूट गया था। इन हार के बावजूद भारत ने लगातार 3 मैच जीते, लेकिन न्यूजीलैंड से दो अंक पीछे रहकर सेमीफाइनल की दौड़ से भारत बाहर हो गया।