
आम जनता की समस्याओं को सुनने एवं उसके निराकरण हेतु पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा कार्यालय में जनदर्शन कार्यक्रम का किया गया आयोजन
⏺️ जनदर्शन कार्यक्रम में सरंपच संघ के पदाधिकारी एवं जनपद सदस्यों से कानून व्यवस्था, विश्वास कार्यक्रम के संबंध में चर्चा की गई,
⏺️ पुलिस अधीक्षक द्वारा 08 आवेदकों का पासपोर्ट सत्यापन का कार्य ऑनलाईन माध्यम से जुड़कर किया गया, तथा 04 आवेदकों का ऑफ lineअलग-अलग उद्देश्य से पासपोर्ट के लिये आवेदन किया गया था,
⏺️ आवेदकगण,,, दिल्ली लुधियाना, रायपुर एवं शेष जिले के विभिन्न क्षेत्र से ऑनलाईन माध्यम से जुडे़ थे।
➡️ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आम जनता की समस्याओं को सुनने एवं उसके निराकरण हेतु जनदर्शन कार्यक्रम लगाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के परिपालन में दिनांक 12.11.2021 को जिला स्तर पर पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा कार्यालय में जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
➡️ उक्त जनदर्शन कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा आम जनता की समस्याओं को सुनकर उसका समय-सीमा में निराकरण हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया। जनदर्शन कार्यक्रम के तहत् सरपंच संघ के पदाधिकारी, जनपद सदस्य द्वारा पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर कानून व्यवस्था के संबंध में चर्चा किया गया। जिले में चलाये जा रहे विश्वास कार्यक्रम के तहत् क्षेत्र में बकरियों की चोरी, मानव तस्करी तथा ग्राम में बाहर से आने वाले लोगों की पहचान कर तत्काल पुलिस को अवगत कराने हेतु कहा गया। जनदर्शन में उपस्थित लोगों को प्रशासन का समुचित सहयोग करने हेतु कहा गया।
➡️पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के 08 आवेदकों का पासपोर्ट सत्यापन का कार्य ऑनलाईन माध्यम (जूम/गूगल मीट) से जुड़कर किया गया, जि 04 आवेदकों का ऑफ लाइन पासपोर्ट सत्यापन किया गया था, आवेदकगण दिल्ली लुधियाना, रायपुर एवं जिले के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े थे।