बेलतरा क्षेत्र में होगा मोहन मरकाम का अभूतपूर्व स्वागत, त्रिलोक श्रीवास..

बिलासपुर। केंद्र सरकार के महंगाई के विरोध में चलाए जा रहे जन जागरण पदयात्रा अभियान के तहत 22 नवंबर को . बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम प्रभारी सचिव डॉ चंदन यादव एवं अन्य कांग्रेश जनों का आगमन हो रहा है, इसी तारतम्य में कांग्रेस नेता एवं इस अभियान के मस्तूरी विधानसभा के प्रभारी श्री त्रिलोक श्रीवास के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रमुख कांग्रेसी जनों का बैठक रखा गया,इस बैठक को संबोधित करते हुए श्री त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि आम जनता को महंगाई की मार से बचाने हेतु कांग्रेस जन माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी प्रदेश प्रभारी श्री पुनिया जी चंदन यादव जी एवं सप्तगिरि उनका जी के आह्वान पर पद यात्रा कर रहे हैं,प्रदेश में हमारी सरकार होने के बावजूद भी कांग्रेस जन संघर्ष कर रहे हैं,. यह पदयात्रा किसी पद के लिए नहीं है यह संघर्ष आम जनों को इस बढ़ती हुई विकराल महंगाई से छुटकारा निजात दिलाने के लिए है,और जनहित में किए जा रहे हर संघर्ष का परिणाम सुखद रहता है, आज ही माननीय प्रधानमंत्री जी को किसानों के हित में 3. कृषि विधेयक को वापस लेना पड़ा, निश्चित ही कांग्रेस जनों के इस अभियान से भी महंगाई कम करने की दिशा में केंद्र सरकार प्रयास करेगी और हम लोग उनको विवश कर देंगे, दिनांक 22 नवंबर को प्रदेश के नेता . बेलतरा रहे हैं हम सभी लोग जहां-जहां जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम स्थल है वहां सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे, इस अवसर पर बेलतरा विधानसभा के 400 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता, प्रमुख जन,कांग्रेस पदाधिकारी एवं दो दर्जन से ज्यादा सरपंच उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से श्री पुरुषोत्तम चंद्राकर श्री राधेश्याम तंबोली भागवत कोरी राम लखन जायसवाल मोनू साहू नवल किशोर शर्मा मनोज श्रीवास नंदकिशोर वर्मा महेश मिश्रा दीपक कश्यप राजेश गौड़ धर्मेंद्र सरपंच जाली कृष्णा श्रीवास चरण सिंह राज कौशल श्रीवास्तव मंगल बाजपेई श्रीमती पूजा प्रजापति श्रीमती विजयलक्ष्मी सोनी श्रीमती आरती केसर अनुराग शर्मा राजू कश्यप राहुल गोरख पप्पू मानिकपुरी देव कुमार सरपंच गड़बड़ नवीन कश्यप उमेश श्रीवास नंद कुमार ध्रुव सरपंच सरपंच की दूरी कन्हैया साहू बाबू पहलवान शिकारी दादू शिकारी सचिन शिकारी रामकिशोर जयसवाल सुखदेव तिवारी जीतू शर्मा राम किशोर तिवारी करतार सिंह सरपंच जलसा संतोष पवार लखन ऑग्रे अमेरिका सतनामी दिलीप सतनामी कांता वर्मा विजेंद्र साहू मकसूदन साहू जगमोहन कश्यप लाला दीवार पंचराम दिवस विनय यादव शुभम श्रीवास रोहन महानंद हर्ष कश्यप बृजेश यादव रमेश शिकारी सरपंच रामपाल साहू राजकुमार विश्वकर्मा राम रामप्रसाद चंद्राकर परदेसी साहू ओमप्रकाश श्रीवास लक्ष्मी यादव संजय श्रीवास डीआर लहरें दुर्गा सूर्यवंशी शशि केवट सरपंच मोहरा सरपंच मटियारी श्री जनक साहू अनिल साहू बाबा साहू दीपक यादव अनिल कश्यप पार्थ पोर्ते सुरेश यादव प्रमोद यादव रवि यादव प्रकाश साहू संतोष पटेल श्याम सिंह चौहान लक्ष्मण श्रीवास लल्लन बोले संतोष पवार नवीन कश्यप उत्तरा बघेल निलेश कश्यप अजय दिवस अनुराग शर्मा चिंटू यादव सोनू साहू प्रेम कश्यप मनीष कोरम सुनील यादव असलम खान उसामा खान राहुल सिंह दुर्गेश तिवारी रविंद्र वीके रवि तामेश्वर जैकी वैष्णव वासु पांडे कमल खुसरो धर्मेंद्र ईके देवी श्रीवास रामअवतार सूर्यवंशी सूरज कश्यप कन्हैया साहू हरबंस कस्तूरिया सरपंच संतोष यादव दुर्गा करिया रे राजेश जी व इंद्रकुमार मुकेश कोसले प्रमोद साहू द्रोण दास वैष्णव जुगनू कौशिक राम नारायण साहू गौरी शंकर साहू कपिल साहू सरपंच संत मालिया श्रवण सूर्यवंशी रमेश सूर्यवंशी राकेश चौहान पुष्पेंद्र सिंह बरन सूर्यवंशी दादू चंद्र प्रकाश केसरवानी मनीराम सूर्यवंशी सरपंच विष्णु कुमार केवट जगत प्रसाद संतोष भाई अशोक कौशिक महेश केवल मनोज यादव होरीलाल नेता नंद कुमार प्रधान सहित चार सौ से ज्यादा प्रमुख कांग्रेस जन उपस्थित थे।