
भूपेंद्र गोस्वामी की रिपोर्ट गरियाबंद=प्रदेश पत्रकार यूनियन के जिले में गठन के बाद संगठन का विस्तार करते हुए जिले के पांचों विकासखंड में सक्रिय पत्रकारों को जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राजपूत द्वारा जिम्मेदार सौंपी गई
देवभोग विकासखंड के नवनियुक्त अध्यक्ष आदित्य देहरा के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष सान्याल, महासचिव इस बात की अनुमति प्रदेश उपाध्यक्ष रोशन अवस्थी, जिला अध्यक्ष देवेंद्र राजपूत के सहमति, ब्लॉक संरक्षक जिला कोर टीम के सदस्य टेकलाल प्रधान की अनुशंसा पर, ब्लाक कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए ब्लॉक महासचिव निपीन सोनवानी, उपाध्यक्ष देशबंधु नेताम, कोषाध्यक्ष मजीत ठाकुर, मीडिया प्रभारी झरना नेता, सचिव टेन सिंह मरकाम को बनाया है
नैनपुर से ब्लॉक अध्यक्ष त्रिलोक तिवारी ने जिला संरक्षक श्रवण सतपति के अनुशंसा पर अपनी टीम की संरक्षण पद की यह जिम्मेदारी रवि शंकर बघेल, महासचिव राधे आवाज पटेल, उपाध्यक्ष रिखी राम नागेश, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, मीडिया प्रभारी मकरध्वज प्रधान, सचिव चंद्रशेखर प्रधान की जिम्मेदारी सौंपी है
छुरा विकासखंड की अध्यक्ष परमेश्वर राजपूत ने ब्लॉक संरक्षणवाद जिला और टीम वरिष्ठ सदस्य नागेश तिवारी की अनुशंसा पर महासचिव रोशन साहू, उपाध्यक्ष तेजराम ध्रुव, कोषाध्यक्ष संग्राम सिंह, मीडिया प्रभारी महेश नंदन पांडे, सचिव विकास ध्रुव, सह सचिव गुलशन साहू, के नाम की घोषणा किया है
गरियाबंद विकासखंड के अध्यक्ष चंद्रहास निषाद द्वारा ब्लॉक जिला महासचिव हेमंत तिवारी जिला उपाध्यक्ष श्रीमती रितु सोम की अनुशंसा पर महासचिव नेताम, उपाध्यक्ष मनोज गोस्वामी , कोषाध्यक्ष गजानंद नागेश, मीडिया प्रभारी लक्षण साहू, सचिव पुन्नू नेताम के नाम की घोषणा किया है
फिंगेश्वर विकासखंड के अध्यक्ष किरण कुमार साहू द्वारा ब्लाक जिला उपाध्यक्ष सुयश सोनी जिला कोषाध्यक्ष भोला साहू की अनुशंसा पर महासचिव सुरेंद्र साहू उपाध्यक्ष लक्षण कश्यप कोषाध्यक्ष रामसरण पुरैना, जिम्मेदारी सौंपी है पी पी यू गरियाबंद कार्यकरणी घोषणा की जानकारी मीडिया प्रभारी परमेश्वर साहू फुलझर द्वारा दिया गया