
अंबिकापुर: जिले के दरिमा पुलिस को रविवार की सुबह जानकारी मिली की ग्राम कुम्हरता निवासी शोभनाथ 60 वर्ष व उसके पुत्र प्रमोद गोंड़ 30 वर्ष की लाश पगडंडी रास्ता में खून से लथपथ पड़ी है। सूचना पर पुलिस ने घटना की जानकारी तत्काल एसपी अमित तुकाराम कांबले को दी। इसके बाद एसपी व एएसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में एसडीओपी अखिलेश कौशिक व थाना प्रभारी दरिमा आशा तिर्की घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों के निर्देश के बाद एफएसएल व डॉग स्क्वायड की टीम ने घटनास्थल की जांच की। घटनास्थल पर उपस्थित ग्रामीणों से पूछताछ करने पर पता चला की शनिवार रात्रि लगभग 9 बजे मारने पीटने तथा चिल्लाने की आवाज सुनाई दी थी, किंतु डर की वजह से कोई बाहर नहीं निकले थे। पूछताछ में यह भी जानकारी मिली कि गांव के 3 भाई दल्लू उर्फ दीनदयाल, दलबीर तथा बलबीर का विवाद मृतक पिता-पुत्र से काफी दिनों से चल रहा था। इसी प्रकार गांव के ही अमरिका का भी जमीन विवाद मृतकों के साथ था। अमरिका मृतक का रिश्तेदार भी है। जमीन विवाद को लेकर दल्लू उर्फ दीनदयाल उसके भाई दलबीर तथा बलबीर और अमरिका चारों मृतक पिता-पुत्र के साथ रंजिश रखते थे। शनिवार की शाम को शोभनाथ का विवाद दल्लू उर्फ दीनदयाल के साथ हुआ था। दोनों के बीच गाली-गलौज भी हुई थी। इसके बाद रात को दल्लू उर्फ दीनदयाल अपने 2 भाई दलबीर, बलबीर तथा अमरिका चारों शोभनाथ व उसके पुत्र को जान से मारने की योजना बनाई, फिर चारों आरोपी लाठी-डंडा व टांगी से लैस होकर शोभनाथ के पास पहुंचे। शोभनाथ अपने पुत्र प्रमोद के साथ जंगल के समीप फसल की रखवाली कर रहा था। इसी बीच चारों ने पिता-पुत्र की पीट-पीटकर तथा टांगी से वारकर हत्या कर दी।