राशिफल 23 नवंबर: ग्रहों की स्थिति वृषभ और वृश्चिक राशि वालों के लिए अशुभ, इस राशि के जातक पास रखें हरी वस्तु

राशिफल-

मेष-यह समय पराक्रमी बनने का है। यह पराक्रम व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से बहुत रंग लाने वाला है। आप इन दिनों न थकने वाली मशीन की तरह काम करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है पहले से। प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से बहुत अच्‍छा समय है। लाल वस्‍तु पास रखें।

 

वृषभ-इन दिनों वाणी पर लगाम लगाएं। बाकी सारी चीजें ठीक हैं। आर्थिक मामले सुलझ रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य भी ठीक है। प्रेम और संतान की स्थिति पहले से काफी बेहतर है। हरी वस्‍तु पास रखें।

मिथुन-सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्‍धता है। जीवन में आप आगे बढ़ रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। मां काली की अराधना करते रहें।

 

कर्क-मन थोड़ा चिंतित रहेगा। खर्च को लेकर मन परेशान रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य में भी कमी का अनुभव करेंगे आप। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति आपकी अच्‍छी रहेगी। हरी वस्‍तु का दान करें।

 

सिंह-आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर होगा। प्रेम, व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

 

कन्‍या-नौकरी-चाकरी में अच्‍छी स्थिति है। कोर्ट-कचहरी में विजय के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य में लाभ मिलेगा। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। हरी वस्‍तु पास रखें।

 

तुला-जोखिम से उबर चुके हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति भी काफी अच्‍छी है। सरकारी तंत्र के नजदीक आ चुके हैं। सूर्यदेव को जल देते रहें।

 

वृश्चिक-ओजस्‍वी-तेजस्‍वी बने रहेंगे। बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा परेशान कर सकता है। चोट लग सकती है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। तांबे की कोई वस्‍तु पास रखें। अच्‍छा होगा।

 

धनु-नौकरी की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक स्थिति भी अच्‍छी है। जीवनसाथी के साथ बड़ा अच्‍छा समय चल रहा है। रंगीन बने रहेंगे। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात होगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और व्‍यापार अद्भुत दिख रहा है। हरी वस्‍तु का दान करें।

 

मकर-गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। प्रेम-व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। संतान से थोड़ी दूरी दिख रही है। मां काली की अराधना करते रहें।

 

कुंभ-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है लेकिन थोड़े भावुक बने रहेंगे। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। कुल मिलाकर अच्‍छा समय कहा जाएगा। गणेश जी की अराधना करते रहें।

 

मीन-भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम रहेगा। रक्‍तचाप अनियमित हो सकता है। प्रेम और संतान की स्थिति पहले से बेहतर है। व्‍यापार भी अच्‍छा है। हरी वस्‍तु का दान करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button