पेट्रोल-डीजल की कीमत बिगाड़ने लगी है बजट तो फॉलो करें ये टिप्स, पैसा और ईंधन दोनों बचेगा

नई दिल्लीः भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बारे में क्या ही कहना, आज के दौर में ईंधन के दाम इतने बढ़े हुए हैं कि कार चलाना काफी महंगा पड़ने लगा है. ऐसे में कार चालकों को अब इसके माइलेज की चिंता सताने लगी है जिससे कुछ पैसा बचाया जा सके. हम इस खबर के माध्यम से आप लोगों को बता रहे हैं कुछ ऐसी टिप्स के बारे में जिससे आपकी कार का माइलेज बेहतर होगा और पेट्रोल-डीजल की बचत हो सकेगी. रोजाना इन पैंतरो को फॉलो करने पर आपकी जेब को कुछ राहत जरूर मिलेगी.

टायर प्रेशर की जांच

अपनी कार के टायर प्रेशर का विशेष ध्यान रखें, इससे माइलेज पर बड़ा असर पड़ता है. यदि कार का टायर प्रेशर सही होगा तो सड़क और टायर की पकड़ सटीक बनी रहेगी और कार के इंजन पर जरूरत से ज्यादा जोर नहीं पड़ेगा. इससे पेट्रोल की बचत होगी, कार का माइलेज भी बेहतर बना रहेगा. पेट्रोल पंप पर आप कार के टायर प्रेशर की जांच समय-समय पर कराते रहें.

ऐवरेज स्पीड बनाए रखें

कार को तेजी से ऐक्सेलरेट करने पर और तेज रफ्तार पर चलाने से ईंधन ज्यादा जलता है और कार का माइलेज गिरता है. ऐसे में अगर किफायती सफर चाहते हैं तो कार को औसत रफ्तार पर चलाएं और आराम से ऐक्सेलरेट दबाएं. इसके अलावा ब्रेक का इस्तेमाल भी आराम से करें, तेजी से ब्रेक दबाते रहने पर कार का माइलेज कम होता है.

छोटी दूरी को अवॉइड करें

लंबी दूरी तय करने पर कार का माइलेज ज्यादा मिलता है, जबकि छोटी यात्राओं पर पेट्रोल-डीजल ज्यादा जलता है. ऐसे में छोटी दूरी तय करने के लिए कार के उपयोग से बचें क्योंकि जितनी बार इंजन चालू होता है, उतना ज्यादा पेट्रोल लगता है. इसके अलावा रूट प्लानर का उपयोग करें जिससे एक बार कार निकालने पर आप 3-4 काम एक साथ करके घर लौटें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button