
मिस छग प्रतियोगिता से निकली 3 सगी बहनों की कार से टक्कर, एक युवती की मौके पर मौत
रायपुर: राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के मिनोचा पेट्रोल पंप के सामने आधी रात में बड़ा सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार वेरना कार ने 3 बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में 1 युवती की मौके पर मौत हो गयी, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक होटल ट्रायटोन में आयोजित मिस छग प्रतियोगिता से भाग लेकर निकली 3 सगी बहनों समेत कुल 5 लोग हुए घायल हुए हैं। घायलों में दो जुड़वा बहने शामिल है। घटना में नीता सिदार नामक युवती की मौके पर मौत हुई । वेरना चालक भनपुरी निवासी सोनिक बग्गा को गिरफ्तार कर लिया गया है।