
कोरबा छत्तीसगढ़ – (थाना बालको नगर)दिनांक 29.11.2021 को प्रार्थी श्याम लाल उरांव पिता समार साय उरांव उम्र 53 वर्ष पता अमर सिंह होटल, बेलगड़ी बस्ती का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26.11.2021 को बालको के साप्ताहिक बाजार में अपनी मोटर साईकिल को खड़ा कर बाजार अंदर सब्जी लेने चला गया था। वापस आकर देखा तो प्रार्थी का मोटर साईकिल नही था। इस रिपोर्ट पर थाना बालकोनगर में अपराध क्रमांक 624/2021 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
दिनाँक 26/11/21 को बालको सेक्टर 3 में एक छात्र ट्यूशन पढने गया था । जिसकी साईकल चोरी होने की रिपोर्ट परमानंद कहार के द्वारा किया गया था।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल व अति. पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशानुसार थाना स्तर पर टीम गठन कर बालको टाउनशिप में लगे समस्त cctv को देखा गया । cctv में एक व्यक्ति स्कूली छात्र की साईकल ले जाते दिखा। फुटेज के आधार पर उस व्यक्ति की पहचान भूपेश उर्फ राहुल साहू भदरापारा के रूप में हुआ जो बालको थाने का निगरानी बदमाश है । भूपेश उर्फ राहुल को भदरापारा में घेराबंदी कर पकड़ा गया । तथा कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया। तथा उसके कब्जे व अन्य जगहों से 02 मोटरसाइकिल व 12 साईकल बरामद किया गया।
आरोपी :- भूपेश साहू उर्फ राहुल उर्फ छोटू पिता दीगम्बर प्रसाद साहू उम्र 32 वर्ष पता अम्बेडकर चौक भदरापारा बालको जिला कोरबा छ0ग0 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक आजूराम खुशराम, प्रधान आरक्षक कुलदीप तिवारी, आरक्षक अनिल साहू,संजीव सिंह, हरीश मरावी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।














