
कोरबा छत्तीसगढ़ – डंडे से पीट-पीट कर एक पुत्र ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया है। घटना जिले के बालको थाना अंतर्गत परसा भाठा की है। जहा आज सुबह करीब 8-9 बजे के समय यहां के निवासी वेदराम बंजारे के साथ उसके पुत्र सीताराम उर्फ पकलू ने विवाद में डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पिता वेद राम लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा तो वेद राम की मां ने घर से बाहर निकल कर आसपास के लोगों को घटना की सारी जानकारी दी। जिसके बाद आसपास के लोग वेद राम के घर पहुंचे और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौत हो गई। इधर वेद राम की मां ने थाना पहुंचकर घटना से अवगत कराया जिस पर बाल को थाना प्रभारी राकेश मिश्रा के निर्देश पर पहुची पुलिस हत्या के आरोपित पुत्र को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है।