सीडीएस बिपिन रावत के आवास पर अंतिम दर्शन, VVIP समेत लगा आम लोगों को तांता

शहीद सीडीएस जनरल बिपिन रावत के आवास पर कई देशों के राजदूत भी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं. बांग्लादेश के राजदूत ने भी सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी.

शहीद सीडीएस जनरल बिपिन रावत को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस नेता हरीश रावत भी सीडीएस जनरल बिपिन रावत के आवास पर पहुंच चुके हैं.

सीडीएस जनरल बिपिन रावत को केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने श्रद्धांजलि दी. सीडीएस जनरल बिपिन रावत के आवास पर एनसीपी चीफ शरद पवार भी मौजूद हैं. थोड़ी देर में राहुल गांधी भी सीडीएस जनरल बिपिन रावत के आवास पर पहुंच सकते हैं.

सीडीएस जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर उनके आवास पर पहुंच गया है. सुबह 11 बजे से साढ़े 12 बजे तक आम नागरिक सीडीएस को श्रद्धांजलि देंगे. साढ़े 12 बजे के बाद सेना के अधिकारी सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

शहीद ब्रिगेडियर लखबिंदर सिंह लिद्दर का पार्थिव शरीर दिल्ली के ब्रार स्क्वायर स्थित श्मशान घाट पहुंच चुका है. थोड़ी देर में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू होगी. श्मशान घाट पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर मौजूद हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत के आवास पर पहुंच चुके हैं. अमित शाह, सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देंगे.

सीडीएस जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर थोड़ी देर में उनके आवास पर पहुंच जाएगा. यहां अलग-अलग रैंक के अधिकारी उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. सूत्रों के मुताबिक, कई राज्यों के सीएम भी सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शहीद सीडीएस जनरल बिपिन रावत के आवास पर पहुंच चुके हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को सीडीएस जनरल बिपिन रावत को अपना बड़ा भाई कहकर संबोधित किया था.

हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद ब्रिगेडियर लखबिंदर सिंह लिद्दर के घर मीडिया को जाने की इजाजत नहीं है. आज 9 बजकर 15 मिनट पर उनका अंतिम संस्कार होगा.

शहीद ब्रिगेडियर लखबिंदर सिंह लिद्दर का अंतिम संस्कार आज (शुक्रवार को) सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर होगा. बेस अस्पताल से उनका पार्थिव शरीर निकल चुका है. उनके अंतिम संस्कार में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे.

पूरा देश सीडीएस बिपिन रावत को नम आंखों से नमन कर रहा है. उनके फैसलों और उनकी बहादुरी पर नाज कर रहा है. दिल्ली में आज सीडीएस बिपिन रावत के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. पहले जनता सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक भारत मां के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देगी, फिर सैन्य अफसर और जवान 12.30 से दोपहर डेढ़ बजे तक सलामी देंगे.

बता दें कि आज (शुक्रवार को) सीडीएस बिपिन रावत को अंतिम विदाई दी जाएगी. दिल्ली में ब्रार स्क्वायर स्थित श्मशान स्थल पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा. आज दोपहर 2 बजे अंतिम यात्रा शुरू होगी. शाम 4 बजे सीडीएस बिपिन रावत का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

बीती शाम दिल्ली के पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पर सीडीएस बिपिन रावत समेत सभी 13 पार्थिव शरीर को लाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम बड़ी शख्सियतों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

सीडीएस बिपिन रावत के बॉडीगार्ड रहे सुशील कुमार ने बताया कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत बेहद मिलनसार व्यक्ति थे. अपने से छोटे कर्मचारियों को भी पूरा मान सम्मान देते थे. वो इतने बड़े पद पर पहुंचने के बाद भी जमीन से जुड़े हुए इंसान रहे. इस क्षति की भरपाई नहीं हो सकती. उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई है.

सीडीएस बिपिन रावत उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले थे. जैसे देश की सेवा और सुरक्षा के लिए सीडीएस बिपिन रावत तत्पर रहते थे वैसे ही अपने गांव के लिए भी उनके बड़े बड़े सपने थे. सीडीएस बिपिन रावत के चाचा भरत सिंह ने बताया कि वो यहां स्कूल खोलना चाहते थे. 3 साल पहले जब वो यहां आए थे तो सड़क बनवाने की बात कही थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button