
चुनाव प्रचार एक नए अंदाज में : पपेट कर रहे गलियों में डांस, लोगों से कह रहे-ध्यान दे रिबे ..दाई…
रायपुर। बीरगांव में 20 दिसंबर को वोटिंग होनी है। इससे पहले सियासी दल पूरी ताकत के साथ प्रचार करने में जुटे हुए हैं। बीरगांव की गलियों में बेहद दिलचस्प अंदाज में प्रचार किए जा रहे हैं। जोगी कांग्रेस (जनता कांग्रेस) के लिए फेमस कार्टून कैरेक्टर मोटू पतलू प्रचार करते दिखाई दे रहे है। वही घर-घर जाकर महिलाओं के सामने हाथ जोड़कर कह रहे है, जोगी कांग्रेस के ध्यान रखबे दाई… अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने बताया कि मोटू-पतलू के गेटअप में प्रचार लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। हम इस तरीके से लोगों को बता रहे हैं कि लोग अपने वोट की ताकत को पहचानें, और उनका एक वोट बीरगांव की तस्वीर को बदल सकता है। पूर्व में कांग्रेस भाजपा ने बीरगांव की जनता को ठगने का काम किया है। हम बीरगांव के विकास के संकल्प के साथ प्रचार कर रहे हैं। कांग्रेस इस तरह कर रही है प्रचार करीब 6 फीट ऊंची नाचती हुई कठपुतलियां दिख जाएं तो किसी का भी ध्यान खींच लेंगी। कांग्रेस इसी तरह की कठपुतलियों को लोगों को बीच भेज रही हैं। बड़े से सिर में आदिवासी टोपी और कौड़ियां लगी हैं, इसमें एक मेल कैरेक्टर और दूसरा फीमेल कैरेक्टर है वो भी आदिवासी लुक में। दोनों कठपुतलिया चुनावी गीतों पर डांस करते हुए वोट करने के लिए जनता से अपील कर रहे हैं।