
दिनेश दुबे
आप की आवाज
*बावा मोहतरा में सरपंच पति की मनमानी से त्रस्त पंचों ने जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी से की शिकायत
*लाखो के नाली निर्माण में धांधली,लूट के खेल में शामिलअधिकारी बख्शे नही जाएंगे :निर्वाणी*
*शासन का पैसा जनता के टैक्स का ,ठेकेदारी भी नेतागिरी भी ये नया रिवाज़ राजनैतिक मूल्यों के खिलाफ: सौरभ निर्वाणी*
बेमेतरा —-जिला मुख्यालय बेमेतरा से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत बावा मोहतरा में निर्माण कार्यों में व्यापक धांधली और भ्रष्टाचार की लिखित शिकायत पंचों ने जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी से की, सड़क किनारे पेड़ के नीचे ग्रामीणों और पंचों ने सभा कर शिकायतों और पंचायत में अनियमितताओं का पुलिंदा खोल दिया, ग्रामीणों और पंचों की शिकायत सुनकर जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को फ़ोन पर ही निर्देश देकर पंचों की शिकायत पर गंभीरता से कार्यवाही करने के लिए कहा,उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों और पंचों को आस्वस्त किया लूट के इस खेल में शामिल कोई भी बड़े या छोटे अधिकारी बक्शे नही जाएंगे,उपस्थित
पंचों ने कहा कि सरपंच ने लाखों करोड़ो की संपत्ति अपने कार्यकाल में बनाया है, 10 साल पहले दुपहिया से हाइवा,डंपर ,जेसीबी सब ले लिया जाए, अवैध मुरुम खनन जोरो पर है ,हर छोटे बड़े निर्माण ठेका खुद सरपंच पति द्वारा लिया जाता है, मनमानी पूर्ण कार्य करना इस मोहतरा पंचायत की नियति बन गया है, पंचायत की बैठक वर्तमान में सरपंच पति ही संचालन करते हैं
,*ग्राम पंचायत सचिव बलदाऊ साहू से इस बात की शिकायत करने पर जवाब आता है कि जनपद और जिला पंचायत में भी पति ही काम देखते हैं तो यहां कोई बड़ी बात नही है*,
तुम अपना काम करो,
पंच मनीषा सोनवानी, केरा बाई बंजारे और पंच रामु लहरे ने कहा कि अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित वार्डों का हाल बेहाल है,नाली में कहीं पानी ठहर गया है तो कही इतना ऊंचा लेवल है कि सूखा ही दिखता है,
सबंधित अधिकारी देखने आते ही नही,आते हैं तो काजू किसमिस खा के चले जाते हैं,हम पंच गण भी चुने हुए जनता के प्रतिनिधि हैं पर न तो हमारी शिकायतों और न ही हमारे सुझाव को तव्वजो दी जाती,वार्ड 12 ,13 और 14 में पीने के पानी की समस्या भी सालों से बनी हुई है,पंच रामचंद्र साहू,अशोक सिन्हा, गौरी सिन्हा ने कहा कि गौठान का निर्माण 2 साल से रुका हुआ है,महामाई के छत को तोड़ निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है,सतनाम भवन की बाउंड्री भी आधे में छोड़ दी गयी है जबकि 90 % पैसों का आहरण हो चुका है,
उपस्थित राम दास बंजारे,द्वारिका लहरे ,छबि साहू,अनिल कुमार लहरे,पुरुषोत्तम सिन्हा, प्यारे लहरे,भीखम सिन्हा, पंचू बंजारे पंच गौरी सिन्हा ने भी जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी को वार्ड के नाली और ठहरे हुए गंदे पानी के कारण हो रही दिक्कतों को बताया इस दौरान किसान कांग्रेस के प्रदेश महसाचिव डॉ सौरभ निर्वाणी ने भी उपस्थित ग्रामीणों को आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन देते हुए कहा शासन का पैसा लूट के लिए नहीं, ठेकेदारी और नेतागिरी अब नया रिवाज़ चुने हुए जन प्रतिनिधि समाज मे सुचिता और सेवा के प्रतीक बने, राजनीति सेवा के लिए हो न कि पैसे कमाने के लिए,यह राजनैतिक मूल्यों के खिलाफ है…















