
रायपुर: बीरगांव में आई फर्जी वोटिंग की पहली शिकायत, वार्ड 23 से एक शख्स वोटिंग करने पहुँचा मतदान केंद्र था, जहां उस मतदाता को मतदान केंद्र में बताया गया की उसके नाम की वोटिंग पहले ही हो चुकी है, अधिकारी इस मामले में जांच की बात कह रहे हैं, बीरगांव में ही फर्जी मतदान के बाद मतदाता सूची से नाम गायब होने का मामला भी सामने आया है, जिसमें वार्ड 29 से 27 लोगों के नाम मतदाता सूची से गायब मिला, जिसके बाद हड़कम्प मचा हुआ है, बताया जा रहा है, की एक दिन पहले तक 27 लोगों का नाम सूची में था, राजनांदगांव: नगर में आज वार्ड नम्बर 17 में उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है, भाजपा ने तुलसीपुर वार्ड में मतदान के दिन कांग्रेसियों पर कुकर बांटने का आरोप लगाया, एक दुकान से कई कुकर बरामद हुए हैं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है,
धमतरी: शासकीय वाहन से वार्ड भ्रमण सहित पोलिंग बूथ के पास प्रवेश का आरोप लगाते हुए भाजपाईयों ने जिला पंचायत अध्यक्ष की शासकीय गाड़ी पकड़ी, भाजपाइयों ने जिला पंचायत अध्यक्ष पर आचार संहिता के उल्लंघन करते हुए मतदान प्रभावित करने का आरोप लगाया, और चुनाव अधिकारी से कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया, कांकेर: भानुप्रतापपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 9 में उपचुनाव हो रहा है, उपचुनाव में बीती रात भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस मे भिड़ गए, देर रात करीब 2 बजे दोनो पार्टी के कार्यकर्ताओ के बीच जमकर मारपीट हुई जिसके बाद दोनो पक्ष एक दूसरे के खिलाफ शिकायत करने थाने पहुँचे, बिलासपुर: शहर के वार्ड क्रमांक 29 संजय गांधी नगर वार्ड में उपचुनाव हेतु मतदान चल रहा है, मतदान केंद्र के बाहर राजनीतिक तनाव बरकरार है, मतदान केंद्र के बाहर भाजपा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प भी हुई, वोटर्स को लाने-लेजाने और प्रलोभन देने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद भाजपा, कांग्रेस समेत निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़ गए,