
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर तथा असिस्टेंट इंजीनियर की बंपर वेकेंसी का विज्ञापन जारी किया है. DSSSB जूनियर इंजीनियर सिविल, इलेक्ट्रिकल के अतिरिक्त असिस्टेंट इंजीनियर सिविल, इलेक्ट्रिकल तथा सेक्शन ऑफिसर के 800 से ज्यादा पदों पर वेकेंसी करेगा. आवेदन DSSSB के पोर्टल dsssb.delhi.gov.in पर जाकर करना है. इसके साथ ही DSSSB वेकेंसी के लिए परीक्षा की दिनांक भी घोषित कर दी है. नोटिस के मुताबिक, DSSSB जूनियर इंजीनियर तथा असिस्टेंट इंजीनियर पदों वेकेंसी के पदों पर वेकेंसी के लिए टीयर-1 परीक्षा एक मार्च 2022 को होगी.
महत्वपूर्ण तिथियां:-
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 1 जनवरी 2022
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 10 जनवरी 2022
पदों का विवरण:-
जूनियर इंजीनियर सिविल- 594
जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल- 115
सेक्शन ऑफिसर इलेक्ट्रिकल- 1
असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्रिकल-10
असिस्टेंट इंजीनियर सिविल- 151
शैक्षणिक योग्यता:-
जूनियर इंजीनियर तथा सेक्शन ऑफिसर- इंजीनियरिंग की संबंधित डिसिप्लिन में डिप्लोमा होना चाहिए.
असिस्टेंट इंजीनियर- इंजीनियरिंग की संबंधित डिसिप्लिन में बैचलर डिग्री होनी चाहिए.