
छ.ग. में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीजों के भयभीत आंकड़े को देखते हुए राज्य सरकार ने रायपुर और रायगढ़ जिला में नाइट कर्फ्यू लगाने कलेक्टरों एसपी को दिया निर्देश
आशीष तिवारी आपकी आवाज रायपुर
रायपुर(04जनवरी2022)। कोरोना को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है, राज्य सरकार ने रायपुर और रायगढ़ में नाइट कर्फ्यू लगाने कलेक्टरों को निर्देश दे दिया है। सरकार ने कलेक्टर, एसपी को भेजे निर्देश में कहा है कि 4 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिव रेट वाले जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दें। इस केटेगरी में सूबे के रायपुर और रायगढ़ जिले हैं, जहां चार फीसदी से अधिक पॉजिटिव दरें हैं। गृह विभाग के निर्देश के अनुसार, इन दोनों जिलों में रात 10 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। प्रशासन चाहे तो धारा 144 प्रभावशील कर सकता है। इसके साथ ही दोनों जिलों में स्कूल, आंगनबाड़ी, लायब्रेरी, स्वीमिंग पुल पूर्णतः बंद रहेंगे। गृह विभाग ने जिलों को दो केटेगरी में बांटा हैं। पहला चार प्रतिशत पॉजिटिव रेट और दूसरा इससे नीचे वाले जिले। चार प्रतिशत से नीचे वाले जिलों में सभी तरह के जुलूसों, रैलियों, सभाओं, सार्वजनिक समारोहों, सामाजिक/सांस्कृतिक/धार्मिक/खेल आदि के सामूहिक आयोजनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बता दें कि सोमवार यानी कल छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में 698 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई हैं। जिसमें सबसे ज्यादा संख्या में मरीज रायपुर जिला में मिले देखें किस जिले में कितने मरीज मिले।