साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड (SIB) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) के पद पर स्केल I कैडर तथा प्रोबेशनरी क्लर्क के पदों पर वेकेंसी के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स South Indian Bank के ऑफिशियल पोर्टल southindianbank.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त कैंडिडेट्स सीधे इस लिंक https://www.southindianbank.com/ पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://recruit.southindianbank.com/RDC/के माध्यम से भी ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:-
ऑनलाइन आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 05 जनवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 11 जनवरी 2021
पदों का विवरण:-
स्केल I प्रोबेशनरी अधिकारी
प्रोबेशनरी क्लर्क
शैक्षणिक योग्यता:-
पीओ फ्रेशर– कैंडिडेट्स के पास न्यूनतम 60% अंकों के साथ इंजीनियरिंग ग्रेजुएट/60% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए.
पीओ अनुभवी – कैंडिडेट्स के पास न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही न्यूनतम 2 वर्षों का अनुभव भी होना चाहिए.
क्लर्क फ्रेशर- कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60% अंकों के साथ आर्ट्स / विज्ञान / कॉमर्स / इंजीनियरिंग स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए.
क्लर्क अनुभवी – कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60% अंकों के साथ आर्ट्स / विज्ञान / कॉमर्स / इंजीनियरिंग स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही न्यूनतम 2 सालो का एक्सपीरियंस भी होना चाहिए.
आयु सीमा:-
पीओ फ्रेशर और क्लर्क फ्रेशर -26 वर्ष
पीओ अनुभवी और क्लर्क अनुभवी – 28 वर्ष
आवेदन शुल्क:-
सामान्य – रु. 800/-
एससी / एसटी – रु. 200/-
चयन प्रक्रिया:-
ऑनलाइन टेस्ट
साक्षात्कार
वेतनमान:-
पीओ – रु. 36,000 – 1,490/7 – 46,430 – 1,740/2 – 49,910 – 1,990/7 – 63,840।
क्लर्क – रु. 17900 – 1000/3 – 20900 – 1230/3 – 24590 – 1490/4 – 30550 – 1730/7 – 42660 – 3270/1 – 45930 – 1990/1 – 47920


























Leave a Reply