
खरसिया थाना क्षेत्र में हत्या का मामला आया सामने
खरसिया।खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम बानीपाथर स्थितमेसर्स राजेश कुमार अग्रवाल क्रेशर में सुबह सुबह करीब11 बजे अपनी जमीन देखने गए हुए थे उसी समय घात लगाकर आरोपियों ने राजेश कुमार अग्रवाल की हत्या कर दिया
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी कोई धारदार हथियार से हत्या को अंजाम दिया है फिलहाल मौके पर खरसिया पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है पूरा तथ्य पुलिस जांच के बाद ही सामने आए गा