
इंडियन कोस्ट गार्ड में नौकरी की खोज कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. इसके लिए Indian Coast Guard ने कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स Indian Coast Guard के ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त कैंडिडेट्स डायरेक्ट इस लिंक https://cgept.cdac.in/icgreg/candidate/login पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://joinindiancoastguard.cdac.in/cgept/assets के माध्यम से ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:-
ऑनलाइन आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 04 जनवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 14 जनवरी 2022
पदों का विवरण:-
कुल पद – 322
नविक (सामान्य ड्यूटी) – 260
नविक (घरेलू शाखा) – 35
यंत्रिक (यांत्रिक) – 13
यन्त्रिक (विद्युत) – 9
यंत्रिक (इलेक्ट्रॉनिक्स) – 5
शैक्षणिक योग्यता:-
नविक (जनरल ड्यूटी) – कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से मैथ्स तथा फिजिक्स के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए.
नविक (घरेलू शाखा) – कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए.
यंत्रिक- कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 10वीं या 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही AICTE से मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / दूरसंचार (रेडियो / पावर) इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
आयु सीमा:-
नविक (GD) और यांत्रिक के लिए – कैंडिडेट्स का जन्म 01 अगस्त 2000 से 31 जुलाई 2004 के बीच (दोनों तिथियां शामिल) हुआ हो.
नविक (DB) के लिए – कैंडिडेट्स का जन्म 01 अक्टूबर 2000 से 30 सितंबर 2004 के बीच जन्म (दोनों तिथियां शामिल) हुआ हो.
वेतनमान:-
नविक (सामान्य ड्यूटी) – कैंडिडेट्स को वेतन के तौर पर 21700/- (वेतन स्तर-3) प्लस महंगाई भत्ता तथा अन्य भत्ते मौजूदा नियमों के मुताबिक ड्यूटी/पोस्टिंग के स्थान की प्रकृति के आधार पर दिया जाएगा.
नविक (घरेलू शाखा) – कैंडिडेट्स को वेतन के तौर पर 21700/- (वेतन स्तर-3) प्लस महंगाई भत्ता तथा अन्य भत्ते मौजूदा नियमों के मुताबिक ड्यूटी/पोस्टिंग के स्थान की प्रकृति के आधार पर दिया जाएगा.
यन्त्रिक – कैंडिडेट्स को मूल वेतन के तौर पर रु. 29200/- (वेतन स्तर-5) प्लस 6200/- से ज्यादा महंगाई भत्ता तथा अन्य भत्ते प्रचलित विनियम के मुताबिक ड्यूटी/पोस्टिंग के स्थान की प्रकृति के आधार पर दिया जाएगा.














