छत्तीसगढ़न्यूज़

जुआ खेलते 03 जुआरी गिरफ्तार,नगदी 20 हजार रुपए सहित 01 चारपहिया वाहन जप्त…

ग्राम बम्हनीकोना चौकी हरदी बाजार में पहाड़ के नीचे खेल रहे थे जुआ

कोरबा छत्तीसगढ़ – चौकी हरदी बाजार क्षेत्र के ग्राम बमहनीकोना खोरखोरा पहाड के जंगल में जुआ खेलते हुए 3 जुआरियों को पकड़ने में कोरबा पुलिस को सफलता मिली है, जुआरियों के पास से 52 पत्ती ताश सहित नकदी 20 हजार रुपए एवं एक चार पहिया वाहन कार जप्त किया है।

पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के द्वारा जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ, सट्टा ,डीजल, कबाड़ के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया है । पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल से प्राप्त निर्देश के अनुपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन ,नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह के पर्यवेक्षण में लगातार कार्यवाही किया जा रहा है ।

दिनांक 16 जनवरी 2022 को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिला की चौकी हरदी बाजार स्थित ग्राम बम्हनीकोना खोरखोरा पहाड़ के जंगल में कुछ जुआरी जुआ खेल रहे हैं, सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री भोज राम पटेल द्वारा थाना प्रभारी कुसमुंडा निरीक्षक लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन कर जुआरियों को पकड़ने हेतु भेजा गया । टीम द्वारा जुआ खेल रहे जुआरियों को पकड़ने हेतु घेराबंदी किया गया ,पुलिस को आते हुए देख कर जुआ खेल रहे कुछ जुआरी भाग गए । 3 जुआरी जुआ खेलते हुए पकड़े गए, जिनके पास से नकदी रकम 20 हजार रुपए , 52 पत्ती ताश एवं जुआ खेलने हेतु घटना स्थल तक आने में उपयोग किए गए एक एक सफेद रँग का अल्टो कार क्र CG 11 AS 0933 बरामद हुआ जिसे विधिवत जप्त कर धारा – 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है ।

जुआरियों के नाम इस प्रकार है :-

1- गोविंद भारद्वाज पिता फिरत राम उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम उरैहा चंडी पारा थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चाम्पा
2- गुलशन बघेल पिता शत्रुघ्न बघेल उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम उरैहा चंडी पारा थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चाम्पा
3- कुलंजन भारद्वाज पिता फिरत राम उम्र 35 वर्ष निवासी निवासी ग्राम उरैहा चंडी पारा थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चाम्पा

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुसमुंडा निरीक्षक लीलाधर राठौर के साथ आरक्षक गंगाराम डांडे ,आशीष साहू, वीरेंद्र पटेल,विपिन विहारी नायक,गौरव चंद्रा, पुष्पेंद्र राठौर और महेंद्र चंद्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button