
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद अब वनडे में एक-दूसरे से भिड़ने को तैयार है। दोनों टीमों के बीच आज पहला वनडे मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम 2-1 से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद नए सिरे से वापसी करने को बेताब है और वह दक्षिण अफ्रीका दौरे की आखिरी सीरीज को जीत के साथ खत्म करनी चाहेगी। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल के हाथों में होगी और जसप्रीत बुमराह उपकप्तानी करेंगे जबकि विराट कोहली बतौर बल्लेबाज मैदान में उतरेंगे। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम 2018 के बाद पहली बार एक-दूसरे के साथ वनडे मैच खेलेगी। आइए जानते हैं मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकॉस्ट की सारी जानकारी…



