
जशपुरनगर 19 जनवरी 2022/कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल ने आज 20 जनवरी को होने वाली पंचायत उप निर्वाचन की तैयारी का जायजा लेने के लिए बगीचा और कांसाबेल विकासखंड के मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया और मतदान सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने निर्धारित समय अवधि में मतदान की प्रक्रिया करने के लिए कहा गया है।
कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए मास्क लगाने, सैनिटाइजर का उपयोग करने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए कहा है।
पुलिस अधीक्षक मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं साथ ही कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मतदान कराने के निर्देश दिए हैं।