कोरोना से नुकसान को मात देने की तैयारी : बोर्ड स्टुडेंट्स के लिये फोर्टी- डे प्लान तैयार

कोरिया। कोरोना जैसे संकट काल में सबसे ज्यादा शिक्षा पर बुरा असर पड़ रहा है। आगामी मार्च में 10 वीं 12 वीं की बोर्ड परीक्षा होनी है। ऐसे में जिले के नवपदस्थ कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बोर्ड के बच्चों के बेहतर परिणाम के लिये, परीक्षा को बचे हुये 40 दिन के लिये 40 डे प्लान बनाया है। इस 40 डे योजना के तहत जिले की स्कूलों के शिक्षक- शिक्षिकाओं के माध्यम से विद्यार्थियों की ऑनलाइन विषयावर तैयारी करवाई जाएगी। 22 जनवरी से 28 फरवरी तक 40 दिनों में बच्चों को पिछले पांच साल के प्रश्नपत्र एवं पाठ्यक्रम को इकाइयों में विभाजित कर परीक्षा के हिसाब से रिवीजन कराया जायेगा। कलेक्टर के डे प्लान के मुताबिक बेहतर परिणाम के लिये समय-समय पर फीडबैक लेकर जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को गाइड लाइंस के साथ अध्यापन मटेरियल व सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। बेहतर परिणाम आने पर संबंधित छात्र-छात्रा व विद्यालय को सम्मानित भी किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button