

कोरिया मनेंद्रगढ़ रईस अहमद – मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जयसवाल आज मनेंद्रगढ़ नगर पालिका करीब दो करोड़ 57 लाख के कार्यों की भूमि पूजन करने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पूर्व बैकुंठपुर विधायक व श्रम मंत्री भैया लाल राजवाड़े ने जो पिछले कुछ दिनों पहले एक दुकानदार को गाली गलौज कर बिहार भेजने की धमकी दी थी और सुबह शाम लात मारने की बात कही थी उसी वीडियो को विधायक विनय जायसवाल ने अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर किया था। उसी मामले में आज कार्यक्रम के दौरान मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जयसवाल जी ने पूर्व विधायक भैया लाल राजवाड़े को खुली धमकी दी है कि मेरे पूर्वांचल भाइयों को अगर उन्होंने टच भी किया तो वह जेल के सलाखों के पीछे नजर आएंगे।
बड़ी बात यह है कि पिछले दिनों पूर्व विधायक भैया लाल राजवाड़े ने जो दुकानदार को धमकी दी थी उस विषय में अभी तक भूपेश सरकार और क्षेत्र के विधायकों ने किसी तरह की कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है, देखना यह है कि यह मामला आगे कहां तक जाता है पूर्व विधायक पर विधायक विनय जयसवाल के धमकी का क्या असर होता है।