
भूपेन्द्र गोस्वामी आपकी आवाज
गरियाबंद — जिला पंचायत गरियाबंद की नवपदस्थ मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव जी से सचिव संघ जिला गरियाबंद के सचिवो ने जिलाध्यक्ष प्रवीण साहू जी के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात करते हुए गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया और अपने विभिन्न लंबित मांगो से अवगत कराते हुए निम्न बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा गया
1 वर्ष 2018 से लंबित एरियर्स राशि का शीघ्र भुगतान
2 निलंबित सचिवों की जल्द से जल्द बहाली
3 निलंबित सचिवों के निलंबन अवधि का वेतन भुगतान
4 15 वर्ष सेवा अवधि वाले सचिवों का नया वेतनमान भुगतान
5 02 वर्ष पूर्ण कर चुके सचिवों का परिवीक्षा अवधि हटाने बावत
ज्ञापन सोपा गया जिसमें मुख्य कार्य पालन अधिकारी ने सभी मांगो पर सुहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए त्वरित निराकरण की बात कही ।। सौजन्य मुलाकात के लिए जिला अध्यक्ष प्रवीण साहू जी के साथ चेतन सोनकर जिला प्रवक्ता अनुज ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष गरियाबंद प्रेमलाल ध्रुव ब्लॉक अध्यक्ष मैनपुर गोविंद साहू ब्लॉक अध्यक्ष फिंगेश्वर कृष लाल सिन्हा ब्लॉक अध्यक्ष छुरा सुकांत बेहरा ब्लॉक अध्यक्ष देवभोग होरीलाल शर्मा,सन्तोष गुप्ता, सुरेश साहू खेमन साहू छुरा से एवम् अन्य साथी उपस्थित रहे।।