
शादी के बाद और भी निखर गईं टीवी की ‘नागिन’, तस्वीरों में लगीं एकदम ‘कयामत’
नई दिल्ली: टीवी की ‘नागिन’ मौनी रॉय (Mouni Roy) शादी के बाद और भी निखर गई हैं. अरे जनाब! ये हम नहीं कह रहे बल्कि मौनी रॉय की लेटेस्ट तस्वीरें इस ओर इशारा कर रही हैं. मौनी जैसे ही पिंक और ब्लैक कॉम्बिनेशन का शरारा पहनकर कैमरे के सामने आईं तो लोग उन्हें एक टक देखते ही रह गए.
पहना पिंक और ब्लैक शरारा
लेटेस्ट तस्वीरों में मौनी रॉय (Mouni Roy) गुलाबी और काले रंग के कॉम्बिनेशन का शरारा पहने हुई हैं. तस्वीरों में चार चांद मौनी के हाथ पर लगी मेहंदी ने लगाई.
लगीं बला की खूबसूरत
इस शरारे में मौनी रॉय (Mouni Roy) बला की खूबसूरत लग रही हैं. अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस लाइट मेकअप के साथ ओपन हेयर की हुई हैं. इसके साथ ही काले रंग के गॉगल्स लगाए हुए हैं.
शादी के बाद पहली बार दिखी थीं ऐसे
शादी के बाद मौनी (Mouni Roy) को पति सूरज के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर पहली बार देखा गया. इस खास मौके पर मौनी हाथ जोड़कर मीडिया का अभिनंदन करते नजर आईं. इस खास मौके पर मौनी रॉय ने सुर्ख लाल रंग की साड़ी पहनी हुई थी. बड़े-बड़े झुमके, हाथ में मेहंदी और मांग में सिंदूर उनके लुक में चार चांद लगा रहा था. वहीं सूरज सफेद रंग का कुर्ता पायजामा पहने हुए थे.
‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगी मौनी
मौनी रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी नजर आएंगी. इस मचअवेटेड फिल्म का मोशन पोस्टर 15 दिसंबर को रिलीज हुआ था जो फैंस को बहुत पसंद आया था.
मौनी का करियर
मौनी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी से की थी. टीवी करियर के दौरान मौनी ने ‘देवों के देव महादेव’ और ‘नागिन’ जैसे सीरियल्स में यादगार किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीता. मौनी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं लेकिन बतौर लीड एक्टर मौनी ‘गोल्ड’ फिल्म में अक्षय कुमार के साथ नजर आई थीं.