
किशोरों को कोविड टीके का दूसरा डोज लगना हुआ शुरू
रायगढ़ 04 फरवरी. किशोरों को कोविड का टीका लगाने के मामले में रायगढ़ जिला लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। 3 जनवरी से शुरू हुए बच्चों के टीकाकरण अभियान के एक महीने के अन्दर ही जिले के 83 प्रतिशत से अधिक बच्चों को टीका लग गया है।
3 फरवरी से बच्चे दूसरा डोज लेने भी आ रहे हैं। शुक्रवार को भी दूसरा डोज लगाने वाले किशोरों की तादाद टीकाकरण केंद्रों में अच्छी-खासी दिखी। दूसरे डोज के लिए बच्चों का उत्साह बताता है कि रायगढ़ जिला कोविड संक्रमण से निजात पाने के लिए कितना गंभीर है।
स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण विभाग की मानें तो जिले के लगभग सभी स्कूलों में विभाग द्वारा टीकाकरण केंद्र बनाकर बच्चों को टीकाकृत किया जा चुका है। अब ऐसे बच्चे ही शेष बचे हैं जो स्कूल नहीं आ रहे हैं और जो हाल ही में 15 साल के हुए हैं और उन्हें अपनी पात्रता को लेकर ज्ञान नहीं है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 3 फरवरी तक जिले में 15-17 आयु वर्ग के 83.03 प्रतिशत बच्चों को कोविड का टीका लग चुका है। कुल 93,351 बच्चों में से 77,555 बच्चों ने अभी तक पहला डोज लिया है। जिसमें सर्वाधिक खरसिया ब्लॉक है जहां 94.1 प्रतिशत बच्चों को टीका लगा है सबसे कम घरघोड़ा ब्लॉक में 68.4 प्रतिशत बच्चों को टीका लगा है।
खरसिया में 9,217 में से 8,607 टीनएजर्स को 94.1 प्रतिशत, तमनार में 6,128 टीनएजर्स में 5,474 को यानी 89.9 प्रतिशत, लोईंग में 10,328 में 9,232 यानी 86.6 प्रतिशत, बरमकेला में 9,064 में 7,999 को 88.6 प्रतिशत, पुसौर में 8,481 में से 7,417 अर्थात 87.9 प्रतिशत, रायगढ़ शहरी क्षेत्र में 9,991 में 8,643 अर्थात 87.3 प्रतिशत, सारंगढ़ में 14,487 टीनएजर्स में से 11,329 को 79.1 प्रतिशत, धरमजयगढ़ के 12,762 में से 9,356 को कुल 73.8 प्रतिशत, लैलूंगा के 8,045 में से 5,681 बच्चों को 71.1 प्रतिशत और घरघोड़ा के 4,849 में से 3,230 यानी 68.4 प्रतिशत टीनएजर्स को टीका लग गया है।
28,000 से अधिक को लगा प्रीकॉशन डोज
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 3 फरवरी तक प्रीकॉशन डोज जिले में कुल 28,231 लोगों को लगाया गया है जिसमें 7,026 हेल्थ वर्कर्स 63,932 फ्रंट लाइन वर्कर्स और 14,273 लोग 60 साल की आयु से अधिक के है। रायगढ़ शहर के 1,232 हेल्थ वर्कर्स, 1,521 फ्रंट लाइन वर्कर्स और 1,745 लोग 60 साल से अधिक के हैं इस तरह 4,492 लोगों को प्रीकॉशन डोज रायगढ़ शहर में लगा है।
15-17 आयुवर्ग के टीकाकरण में पूरे राज्य में बेहतर :जिला टीकाकरण अधिकारी
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. भानू पटेल ने बताया: “किशोरों के वर्ग में टीकाकरण की शुरुआत बहुत अच्छी रही थी और उसके बाद भी लोगों ने अपने बच्चों को प्रोत्साहित किया। रायगढ़ जिले में 83 प्रतिशत से अधिक किशोरों को कोविड टीके का पहला डोज लग चुका है। लोगों से ज्यादा तो बच्चे उत्साहित हैं। बात शत प्रतिशत की करें तो हर दिन के साथ आयुवर्ग में बच्चों की तादाद में फर्क पड़ रहा है इसलिए अब वही बच्चे ज्यादा लगवा रहे हैं जिन्होंने हाल ही में 15 साल की आयु पूर्ण की है। बाकी 15 साल से कम आयुवर्ग के बच्चों के टीकाकरण के संदर्भ में अभी तक कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं हुए हैं। रायगढ़ जिला 15-17 आयुवर्ग के टीकाकरण में पूरे राज्य में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।‘’
हमें जल्द से जल्द इम्युनिटी पाना है:अर्पित द्विवेदी
टीकाकरण केंद्र में आए बच्चों का उत्साह देखते बन रहा था। हर छात्र अपनी सेल्फी ले रहा था और बाकायदा रेस्ट रूम में कुछ देर बिताकर बाहर निकल रहा था। रामभांठा के टीकाकरण केंद्र में दूसरी डोज लगवाने आये 17 साल के अर्पित द्विवेदी के अनुसार: “तीसरी लहर के मद्देनजर फिर से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो गई हैं। लेकिन स्कूल अब जल्द खुलने वाले हैं ऐसे में सभी को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाकर कोरोना वायरस के खिलाफ एम्युनिटी पाना है क्योंकि मैंने अपने पापा को कोरोना संक्रमित होते और तकलीफ झेलते हुए देखा है। वैक्सीन के लिए मेरे मा-पिता बीते एक साल से इंतजार कर रहे थे। यह पूरी तरह से सुरक्षित है मुझे किसी प्रकार का दर्द नहीं हुआ और जितना देर नर्स मैम ने कहा था उतनी देर बैठा था।“
अपर्ति के पिता जो नगर पालिका निगम में सफाई दारोगा हैं कहते हैं: ”बच्चों का बीते दो साल से घर से निकलना एकदम बंद है। कभी लगता है कोरोना चला गया लेकिन वह तीन बार अलग-अलग रूप में आ चुका है। कोरोना का टीका ही सबसे कारगार उपाय है। मैंने किशोरो के लिए टीकाकरण शुरू होते ही साथ पहले अपने बेटे को टीका लगवाया था जिसका आज ठीक एक महीने बाद दूसरा डोज भी पूरा हो गया।“