भाजयूमो कार्यसमिति की अहम बैठक विरोध प्रदर्शन पर एफआईआर कार्यकर्ताओ के सर का ताज :-ओपी चौधरी

रायगढ :-खरसिया विधान सभा के बायंग में भाजपा युवा मोर्चा कार्यसमिति की बैठक के दौरान प्रदेश भाजयूमो से संभाग प्रभारी विकाश शर्मा नितेश शुक्ला की मौजूदगी में जिले भर से जुड़े भाजयूमो कार्यकर्ताओ को रिचार्ज करते हुए प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी ने कहा जिले में भाजयुमो के कार्य कर्ता एक जुट होकर सत्ता पक्ष की वादाखिलाफी को उजागर कर रहे है l रायगढ भाजयूमो की पीठ थपथपाते हुए यूथ आई कॉन ओपी चौधरी ने धर्मातंरण के विरोध में कई गई पदयात्रा को ऐतिहासिक बताया l साथ ही राहुल गांधी के आगमन पर भाजयूमो कार्यकर्ताओ द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान काले झंडे दिखाए जाने पर एफआईआर किये जाने की घटना को बदले की कार्यवाही निरुपित करते हुए कहा कि यह एफआईआर कार्यकर्ताओ के सर का ताज है l पहली बार बैठक मुख्यालय की बजाय ओपी चौधरी के गृह क्षेत्र बायंग में रखी गई थी l वन बूथ ट्वेंटी यूथ के तहत युवाओ को जोड़ जाने की जानकारी संभाग प्रभारी द्वारा दी गई l जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने आगामी विधान सभा चुनाव हेतु सभी युवा साथियों से कमर कसने का आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा से जुड़े हर कार्यकर्ता के लिए राष्ट्र की सेवा पहला लक्ष्य है l भाजयूमो से जुड़ा कर कार्यकर्ता बलशाली है और काँग्रेस सरकार के हर जोर जुल्म के खिलाफ लोहा लेने का सामर्थ्य रखता है l भाजयूमो की पूरी टीम एकजुटता के साथ सक्रिय है l वरिष्ठ भाजपा नेता गिरधर गुप्ता ने भी विकास केड़िया द्वारा जारी माइक्रो डोनेशन अभियान की प्रसंसा करते हुए कहा कि एक एक युवा हमारे लिए एक एक ईंट की तरह है जिसके एक जुट होकर जुड़े रहने से मजबूत दीवार का निर्माण होता है l राष्ट्रीय मंत्री युवा मोर्चा रवि भगत ने अपने ठेष छत्तीसगढ़िया अंदाज कविता के माध्यम से अपने उद्धबोधन की शुरुवात करी,सुन भूपेश सुन राहुल गांधी युवा मन के ललकार, बेरोजगारी भत्ता दे या दे रोजगार,नही चले तोर ठग लबारी, ए लबरा सरकार,भाजयूमो अध्यक्ष विनायक पटनायक ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में भाजयूमो के कार्यकर्ता कार्य कार्यक्रमो का संचालन कर रहे है l उंन्होने यह आश्वासन दिलाते हुए कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव के लिये कार्य कर्ता कमर कस कर तैयार है l प्रभाव पूर्ण मंच संचालन जिला भाजयूमो महामंत्री सूरज शर्मा द्वारा किया गया वही महामंत्री राजेश बेहरा द्वारा सफल बैठक हेतु आभार व्यक्त किया गया l इस बैठक में प्रदेश भाजयुमो से संभाग प्रभारी रितेश गुप्ता जिला प्रभारी जितेंद्र देवांगन सह प्रभारी विकास शर्मा नितेश शुक्ला भाजयुमो के राष्ट्रीय मंत्री रवि भगत प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य गुरपाल भल्ला, विवेक रंजन सिन्हा, आशीष ताम्रकर रत्थु गुप्ता बब्बल पांडेय महेश साहू
प्रदेश भाजयुमो सदस्य विकास केडिया पूनम चौहान विजय डनसेना नवल किशोर हरिनाथ खूंटे सुमित शर्मा सहित सभी मंडलों के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button