
रायगढ़। जिले की सीनियर क्रिकेट टीम का ट्रायल स्टेडियम में शनिवार को संपन्न हुआ। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि बीसीसीआई के निर्देश पर व छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के आदेशानुसार जिला क्रिकेट संघ के द्वारा रायगढ़ स्टेडियम में चयनकर्ता पंकज बोहिदार एवं जफर उल्लाह सिद्धिकी के द्वारा खिलाडिय़ों का प्रात:काल 9 बजे से फिटनेस ट्रायल लिया गया जिसमें खिलाडिय़ों के द्वारा फिटनेस टेस्ट दिया गया। तत्पश्चात दोपहर 2 बजे से खिलाडिय़ों का बल्लेबाजी व गेंदबाजी के आधार पर आंकलन कर अंतरिम टीम का चयन किया गया।
जो इस प्रकार है
रवि सिंह, अमित कुंवर, सचिन चौहान, हासिम कुरैशी, आलोक रंजन, अजित कुमार, रियाज अली, आदित्य शर्मा, कृष मैत्री, कृतिक शर्मा, लव्यम राजपूत, स्वराज शर्मा, हिमांशु छडि़मली, चंद्रकांत शर्मा, करण महेश, विनय प्रकाश साहू, मोहसीन अहमद, आशीष ओझा, शेख जावेद, विकास द्विवेदी, अजहरूल कादरी, मोहम्मद आसिफ, सूरज आचार्या, अनुराग पटेल, कपिल झा शामिल हैं। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय ने बताया कि सभी खिलाडिय़ों को अभ्यास शिविर में मेहनत करनी होगी। उसके बाद ही अंतिम रूप से खिलाडिय़ों का चयन होगा।
सोमवार से लगेगा अभ्यास शिविर
सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि अंतरिम टीम के सभी खिलाडिय़ों को सोमवार प्रात: 7 बजे से लाल मैदान में फिटनेस के लिए पहुंचना होगा। दोपहर में संस्कार स्कूल कैंपस में नेट्स के लिए 2:30 बजे से आना अनिवार्य होगा। अभ्यास कैंप 7 तारीख से 16 तारीख तक के लिए 10 दिवसीय आयोजन किया जाएगा। इस दौरान खिलाडिय़ों को अभ्यास मैंच का मौका भी दिया जाएगा। सभी खिलाडिय़ों को वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए कहा गया है। जिसका पंजीयन नहीं हुआ है वह जिला क्रिकेट संघ कार्यालय में पंजीयन अनिवार्य रूप से 9 फरवरी तक करवा लें।