
संपन्न हुआ प्रदेश का सबसे हाई प्रोफाइल विवाह: चैतन्य और ख्याति बंधे परिणय सूत्र में, कल पाटन में आशीर्वाद समारोह
रायपुर: नया रायपुर में भव्य रूप से आयोजित शादी समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल और ख्याति वर्मा परिणय सूत्र में बंध गए। अब 8 फरवरी को दुर्ग जिले पाटन में नवविवाहित जोड़े के लिए आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया है। सड़क जाम न हो इसलिए मास्टर प्लान इस समारोह में काफी बड़ी संख्या में लोगों को आमंत्रित किया गया है। भारी संख्या में VIP, VVIP और आमजनों समेत प्रदेश भर से नेताओं, कार्यकर्ताओं के आगमन से आम लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसलिए पाटन रूट में 8 फरवरी को भारी वाहन के संचालन को पूरी तरह से रोक दिया गया है।सड़क मार्ग अवरुद्ध न हो इसलिए अलग-अलग समय में अलग-अलग क्षेत्र के आगंतुकों को बुलाया गया है। तैयारियों का जायजा लेने गए खुद CM भूपेश बघेल सर्किंट हाउस स्थल में चल रही तैयारियों का जायजा लेने खुद CM भूपेश बघेल गए थे। जिला प्रशासन यहां की चाक-चौबंद व्यवस्था करने में लगा हुआ है। समारोह में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके लिए दुर्ग पुलिस ने भी तगड़े इंतजाम किए हैं। CM भूपेश बघेल ने आशीर्वाद समारोह स्थल मुआयना कर कई जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए थे।