12वीं पर ग्रेजुएट युवाओं के लिए Oil India में नौकरी पाने का मौका, ऐसे करें आवेदन

ऑयल इंडिया लिमिटेड में नौकरी करना का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन अवसर है. इसकेलिए Oil India ने ग्रेड III / V के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स Oil India के ऑफिशियल पोर्टल oil-india.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त कैंडिडेट्स डायरेक्ट इस लिंक https://www.oil-india.com/Current_openNew पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://www.oil-india.com/Document/Career/Advertisement के माध्यम से ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां:-
ऑनलाइन आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 1 फरवरी, 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 25 फरवरी, 2022

पदों का विवरण:-
ग्रेड V
पोस्ट कोड TCL12022: 20
पोस्ट कोड TCG12022: 03
पोस्ट कोड NUR12022:15
पोस्ट कोड DIE12022:01
पोस्ट कोड OHV12022: 07
ग्रेड III
पोस्ट कोड PAT12022:04
पोस्ट कोड RAD12022:02
पोस्ट कोड OPT12022:03
पोस्ट कोड EFA12022:03
पोस्ट कोड ICU12022:02
पोस्ट कोड PHS12022:02

शैक्षणिक योग्यता:-
कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं एवं ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए.

वेतनमान:-
ग्रेड V- पे स्केल ₹ 32,000.00 – 1,27,000.00
ग्रेड III- पे स्केल ₹ 26,600.00 – 90,000.00

चयन प्रक्रिया:-
कैंडिडेट्स का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के मुताबिक की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button