आपका बच्चा इंटरनेट पर ‘गंदी’ चीजें तो नहीं देखता? यह App करेगा निगरानी, कहां और क्या कर रहा है; सब बताएगा

नई दिल्ली. Smartphone Tips And Tricks: बच्चे एक ही चीज की जिद करते हैं और जिसके सामने माता-पिता हार जाते हैं और वो है स्मार्टफोन. बच्चों की स्मार्टफोन में चिपके रहने की आदत हो जाती है, जिससे माता-पिता परेशान हो जाते हैं. फोन हाथ में आते ही बच्चे यूट्यूब, वॉट्सएप और कई ऐप्स एक्सेस करते हैं. बच्चा सामने रहे, तो ठीक है. लेकिन जब बच्चा फोन के साथ अकेले हो, तो समझ नहीं पाते कि बच्चों फोन पर क्या एक्टिविटी कर रहा है. बच्चे इतने स्मार्ट हो गए हैं कि वो सर्च हिस्ट्री तक डिलीट कर देते हैं. ताकी माता-पिता को पता नहीं चले कि वो क्या देख रहे थे. ऐसे में एक ऐप आपकी मदद कर सकता है. इससे आप आसानी से पता कर सकते हैं कि बच्चा कहां और फोन पर क्या देख रहा है. आइए जानते हैं इसके बारे में…

Google Family App से कर सकेंगे निगरानी

Google ने इस ऐप को बच्चों द्वारा इंटरनेट का सही इस्तेमाल करने के लिए डिजाइन किया गया है. आपका बच्चा छोटा या टीनेज है, तो फैमिली लिंक ऐप पर आप इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए नियम बना सकते हैं. इस ऐप को आप अपने बच्चे के फोन में इंस्टॉल करके उसका एक्सेस अपने पास रख सकते हैं.

बच्चों की हर एक्टिविटी पर रखेगा नजर

ऐप बताएगा कि बच्चा स्मार्टफोन पर कितना समय बता रहा है. इस बात की भी डिटेल होगी कि बच्चा कौन सा ऐप यूज कर रहा है. अगर बच्चे ने कोई ऐप इंस्टॉल करके डिलीट किया है, इसकी भी डिटेल आपको दिख जाएगी.

ऐप्स पर लगा सकेंगे Ban

अगर आपके बच्चे के स्मार्टफोन में कोई ऐप गैरजरूरी है, तो उसको अपने फोन से ही बैन कर सकेंगे. मान लीजिए, अगर बच्चे ने प्ले स्टोर से कोई ऐप इंस्टॉल किया है, तो उसे आप अपने फोन से ही बैन कर सकते हैं.

टाइम लिमिट करें सेट

अगर बच्चे को स्मार्टफोन पर चिपके रहने की आदत है, तो आप टाइम लिमिट सेट कर सकेंगे. ऐप में टाइम लिमिट सेट करने का ऑप्शन मिलता है. टाइम लिमिट सेट करते ही बच्चे का स्मार्टफोन लॉक हो जाएगा.

लॉक कर सकेंगे बच्चे का फोन

अगर बच्चा रात-रात भर स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है, तो आप इस ऐप की मदद से बच्चे का फोन लॉक कर सकते हैं. लॉक करने के बाद बच्चा स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा.

लोकेशन का पता लगा सकेंगे

सबसे ज्यादा टेंशन रहती है कि बच्चा कहां है. इस ऐप के जरिए आप पता लगा सकेंगे कि बच्चे किस वक्त कहां है. बस आपको ऐप पर लोकेशन मोड ऑन रखना होगा. बच्चा किस वक्त कहां है? आप आसानी से लोकेशन ट्रैक कर सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button