12 ट्रैक्टर व जेसीबी मशीन की आगजनी करते हुए वीडियो किया जारी।
बिप्लब कुण्डू पखांजुर–24.2.22
कांकेर जिले की पखांजुर छसत्तीसगढ़ के सीमा से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में किया था बड़ी नक्सल वारदात, नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी 12 वाहनों में की आगजनी, धोड़राज थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने वारदात को दिया था अंजाम, इरपानार से पेंडूंगा मार्ग पर चल रहा था सड़क निर्माण का कार्य। 10 ट्रैक्टर, 2 जेसीबी और ग्रेडर वाहन को किया था आग के हवाले।21 जनवरी को किया था वारदात।
नक्सली अब 20 दिन बाद वीडियो जारी कर ये बताना चाहता है कि इस बड़ी वारदात का अंजाम उनलोगों ने किया था पर इस प्रकार का कृत्य उनलोगों के द्वारा ही किया जाता है जो कि नक्सली नही चाहता कि क्षेत्र का विकास हो सड़क, पुल पुलिया बने जो बनने से उनलोगों को उस क्षेत्र को छोड़ कर अन्य कही जाना पड़ जाएगा ये सब बात आम नागरिकों को पता है फिर वीडियो वायरल करने का क्या जरूरत आ पड़ी।