
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम कारी में सद्गुरू कबीर साहब हुजूर प्रकाशमुनिनाम के मार्गदर्शन में पांच दिवसीय सतग्रंथ समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में महंतो के द्वारा कबीर साहेब वाणी-वचन की अमृत वर्षा की जा रही है। कार्यक्रम में प्रतिदिन सुबह से रात तक संतो महंतो द्वारा प्रवचन किए जा रहे है। प्रवचनकर्ता ने कहा कि कबीर साहेब संत सम्राट ही नहीं बल्कि मानवीय मूल्यों की रक्षार्थ तथा सामाजिक एकता के प्रतीक थे। जो विषमता व कुरीतियों के खिलाफ अपनी वाणी से जीवो को चेताने का काम किया है। कबीर मानवतावादी, समतावादी संत सम्राट थे। प्रवचन में कहा कि कबीर साहेब हिन्दी कविता के इतिहास में प्रथम विद्रोही जनकवि हीं नही सामाजिक अन्याय, विषमता के खिलाफ अनवरत अपनी वाणी से वेचारी क्रान्ति की अलक जगाते रहे। बिना सद्गुरू के जीवन निष्फल है। एक साधारण वस्तु के ज्ञान के प्राप्ति के लिए भी गुरू करना पड़ता है। उक्त सतग्रंथ समारोह का समापन 27 फरवरी रविवार को होगा। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजेन्द्र साहू, उत्तम कुमार साहू, ज्ञातराम साहू, तिलक साहू, चन्द्रपाल साहू, डाॅ. भागवत साहू, पुनीत साहू, नेतराम साहू, मयाराम वर्मा, कौशल वर्मा, कुलेश्वर पटेल, भोजराम वर्मा, रामदयाल साहू सहित साहू समाज के ग्रामीण जुटे हुए है।