श्रेयस अय्यर के इस बयान ने कोहली के लिए खड़ी कर दी बड़ी मुसीबत, हो सकता है बड़ा विवाद

धर्मशाला: टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने एक बयान देकर हलचल मचा दी है. श्रेयस अय्यर का ये बयान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है. श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में श्रेयस अय्यर को विराट कोहली की गैरमौजूदगी में नंबर 3 पर बल्लेबाजी का मौका दिया गया. श्रेयस अय्यर ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी के मौके को तुरंत लपक लिया और विराट कोहली की टेंशन बढ़ा दी.

श्रेयस अय्यर के इस बयान ने मचाई सनसनी 

श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में श्रेयस अय्यर ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड 204 रन ठोक डाले. इस दौरान अय्यर ने लगातार तीन अर्धशतक जड़ दिए. श्रेयस अय्यर को टी20 सीरीज में कुल 204 रन ठोकने के लिए ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड मिल गया. इस कमाल के बाद श्रेयस अय्यर अब टीम इंडिया में नंबर 3 की बैटिंग पोजीशन के लिए अपना दावा ठोक रहे हैं. बता दें कि टीम इंडिया में नंबर 3 की बैटिंग पोजीशन विराट कोहली की है, ऐसे में श्रेयस अय्यर का ये बयान विवाद की वजह भी बन सकता है.

कोहली के लिए खड़ी कर दी बड़ी मुसीबत

श्रेयस अय्यर ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की इच्छा जताई है, जिस स्थान पर सालों से दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली बैटिंग करते हैं. श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘निजी तौर पर बताना हो तो मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान तीसरा नंबर है. टी20 फॉर्मेट में नंबर 3 का बल्लेबाज ही अपनी पारी की योजना काफी अच्छी तरह से बना सकता है. नहीं तो अगर आप निचले क्रम में बल्लेबाजी करो तो आपके पास समय नहीं होता और आपको पहली गेंद से ही तेज रन बनाने होते हैं.’

हो सकता है बड़ा विवाद

श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘टीम में काफी कॉम्पिटिशन है और सभी खिलाड़ी आपको मैच जिताने में सक्षम हैं. निजी तौर पर मैं हर लम्हे और मौके का लुत्फ उठाना चाहता हूं जो मुझे मिलेगा. मुझे मैच को खत्म करना पसंद है और मैं पिच पर हमेशा इसी मानसिकता के साथ उतरता हूं.’ श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुने गए श्रेयस अय्यर टीम में अपने स्थान के बारे में अधिक नहीं सोच रहे और टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी अच्छी फॉर्म का लुत्फ उठा रहे हैं. बता दें कि टीम इंडिया में नंबर 3 की बैटिंग पोजीशन विराट कोहली की है, ऐसे में श्रेयस अय्यर का ये बयान विवाद की वजह भी बन सकता है.

टीम इंडिया को मिल गया मैच विनर

श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘निजी तौर पर मैं इस लम्हे का लुत्फ उठाना चाहता हूं, सीरीज में मैंने काफी अच्छे स्कोर बनाए.’ श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में श्रेयस अय्यर ने 28 गेंदों पर 57 रन ठोके थे, जबकि दूसरे टी20 मैच में 44 गेंदों पर 74 रन कूट दिए थे. तीसरे टी20 मैच में भी अय्यर का तूफान नहीं रुका और उन्होंने 45 गेंदों पर 73 रन जड़ दिए. श्रेयस अय्यर की कातिलाना फॉर्म को देखकर लगता है कि टीम इंडिया को वो मैच विनर मिल गया है, जिसकी उसे लम्बे समय से तलाश थी.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह पक्की

यह पूछने पर कि क्या उन्हें लगता है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह पक्की कर ली है तो श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस समय इस तरह से सोचना गलत होगा. मैं टीम में जगह पक्की करने के बारे में कुछ नहीं कह सकता, क्योंकि जैसा कि मैंने पहले कहा, टीम में काफी कॉम्पिटिशन है.’ शॉर्ट गेंदों के खिलाफ कमजोरी के बारे में पूछने पर श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने इस पर काम नहीं किया है. मैं उसी तरह खेल रहा हूं जिस तरह खेलने का आदी हूं. अगर आपसी मानसिकता सही है, तो आप किसी भी गेंद को खेल सकते हो.’

शॉर्ट गेंद से कोई फर्क नहीं पड़ता

श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘अगर आपको लगता है कि शॉर्ट गेंद मेरी कमजोरी है तो मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. बेशक शॉर्ट गेंद का सामना करते हुए ही मैच इस स्तर पर पहुंचा हूं. आपको इसके लिए अलग से तैयारी करने की जरूरत नहीं है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button