
आप की आवाज
*लैलूंगा क्षेत्र के बहमा,भेड़िमुड़ा,पहाड़ लुड़ेग, में पहुंचे पुर्व मंत्री सत्यानंद राठिया*
*धार्मिक आयोजनों से गाँव में बनी रहती हैं भक्ति भाव ==सत्यानंद राठिया
रायगढ़ == पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया जनसंपर्क अभियान के तहत आज लैलूंगा क्षेत्र में सघनता से जनसंपर्क करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए जहाँ सर्वप्रथम राजपुर मंडल के ग्राम पंचायत बहमा में शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर भगवान शिव जी और माता पार्वती के विवाह उत्सव में भगवान शिव जी के बाराती बन कर श्री टंकेश्वर महादेव मंदिर बहमा पहुंचे और महादेव जी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया इसी कड़ी में भेड़िमुड़ा अ ढाबापारा में चौहान समाज द्वारा आयोजित श्री रामचरित मानस मंच के रामायण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए जहां सुंदर रामचरितमानस के चौपाई को बताते हुए कहा कि बड़े भाग मानुष तनु पावा, सुर दुर्लभ सब ग्रंथन्हि गावा। जिसे समझाते हुए कहा बड़े भाग से ही हमें यह मानव शरीर प्राप्त होता है, और यह मानव शरीर देवताओं के लिए भी दुर्लभ है, ऐसा सभी सद्ग्रंथो की घोषणा है। यह मानव तन अति महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह साधन योनि है, जिससे हम अपना परलोक सुधार सकते हैं, यह मानव तन ही मोक्ष का द्वार भी है इस लिए आप सभी धन्य है जो इतनी सुंदर आयोजन किया और सबको बधाई देते हुए सतसंग के माध्यम से आत्मा को स्वच्छ रखने की बात कही क्योंकि स्वछ आत्मा में ईश्वर का वास होता है और इस कलयुग में हरी नाम की जाप को ही मुक्ति का द्वार बताया जिसे रामायण में वर्णित इस श्लोक के माध्यम से समझाया *कलयुग केवल नाम अधारा, सुमिर सुमिर नर उतरहिं पारा* ततपश्चात केलो नदी के उद्गम स्थल पहाड़ लुड़ेग बहुँचे जहाँ स्थानीय ग्रामवासियों द्वारा उनका भब्य स्वागत करते हुए गाजे बाजे के साथ आरती उतार कर उनका स्वागत किया गया जहाँ श्री राठिया ने भगवान भोलेनाथ की आरती में सम्मिलित होकर भगवान की परिक्रमा करने पश्चात श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना कर आशिर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर सत्यानंद राठिया (पुर्व मंत्री), विकास गुप्ता(रिंकू) महामंत्री लैलूंगा, पालूराम भगत महामंत्री राजपुर पालेश्वर प्रधान (मंडल अध्यक्ष राजपुर),पीताम्बर देहरी,परमानंद पटनायक, सचिदानंद पटनायक, सहित समस्त श्रद्धालुओं और ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।*
