
गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
गरियाबंद -: गरियाबंद ब्लाक अन्र्तर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोचवाय प्रशासन द्वारा हाई स्कूल के विद्यार्थियों को नव निहाल बालिकाओं को आज सोमवार को सरस्वती पूजा अर्चना करने के बाद बालिकाओं को सायकल वितरण किया गया
इस कार्यक्रम में स्वर्गिय बलदेव प्रसाद पाण्डेय के सुपुत्र युगल पाण्डे के मुख्य आतिथ्य मे ग्राम पंचायत सरपंच लीलाम्बर सोम, भूतपूर्व सरपंच जैतराम, प्राचार्य नीला भोगी साथ में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
पिछले वर्ष कोरोना के कहर से बालिकाओं को सायकल वितरण नहीं हुआ था जिसको लेकर प्राचार्य नीला भोगी के नेतृत्व में आज 28 फरवरी 2022 को दसवीं कक्षा के बालिकाओं को सायकल मिलने से बच्चों के चेहरे में खुशी झलकी
इसी दौरान बच्चों ने मिडिया से चर्चा में बताया कि सायकल नहीं मिलने से आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन प्राचार्य के अथक प्रयास से सायकल मिला जिससे स्कूली बच्चे विद्यालय परिवार को आभार व्यक्त किया
प्राचार्य अपने उद्बोधन में बताया कि स्व.बलदेव प्रसाद मिश्रा, स्व.रघुनाथ नाग,शकुंतला झा,दुर्जन सिन्हा एवं स्कूल समिति के सदस्यों के विशेष दौड़ धूप आखिर कर मेहनत रंग लाई परिणाम स्वरूप आज कोचवाय शासकीय उच्चतर विद्यालय का रूप रेखा बदल गया है
प्राचार्य महोदया से चर्चा उपरांत पता चला कि स्कूल में विशिष्ट शिक्षक रोशन यादव,केशव कौशिक,प्रजापति,वर्मा मैडम सभी का शिक्षण प्रक्रिया, खेलकूद, एनसीसी, व्यायाम और शासन के दिशा निर्देशो का समुचित पालन करने एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास में मुख्य भूमिका बताया गया।