Women’s Day 2022: लड़कियों के लिए है ये हैकथॉन, कैश प्राइज के साथ गूगल में नौकरी पाने का शानदार मौका

Google Girl Hackathon 2022: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2022 (International Women’s Day 2022) के अवसर पर देश की छात्राओं को गूगल इंडिया  एक शानदार मौका दे रहा है. अगर आपने कंप्यूटर साइंस या इससे जुड़े किसी ब्रांच में डिग्री कोर्स किया है या कर रही हैं, तो आप गूगल इंडिया के गर्ल हैकथॉन 2022 का हिस्सा बन सकती हैं. यह एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता है जो कोडिंग (Coding) पर आधारित होगी. अगर आपकी दिलचस्पी कोडिंग में है, तो आप गूगल गर्ल हैकथॉन 2022 में शामिल होकर दूसरी टीमों से कंपीट कर सकती हैं. इस प्रतियोगिता में स्थान पाने वाली टीमों को कैश प्राइज के साथ-साथ गूगल में नौकरी पाने का भी मौका मिलेगा.

इस प्रतियोगिता में हिस्सा किस तरह ले सकते हैं? प्रतियोगिता कब और कैसे होगी? गूगल गर्ल हैकथॉन इंडिया से संबंधित पूरी जानकारी आगे दी जा रही है. रजिस्ट्रेशन और डीटेल नोटिफिकेशन के लिंक्स भी दिए जा रहे हैं.

कैसे करें रजिस्टर

गूगल इंडिया गर्ल हैकथॉन में रजिस्टर करने के लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. दो ग्रुप में यह प्रतियोगिता हो रही है. आप किसी एक ग्रुप में अप्लाई कर सकते हैं. ध्यान रहे सिर्फ एक आवेदन ही मान्य होगा. प्रतियोगिता टीम में होगी, इसलिए एक टीम लीडर चुनना होगा. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया टीम लीडर द्वारा ही पूरी की जानी है. रजिस्टर करने की अंतिम तारीख 09 मार्च 2022 (दिन के 11.59 बजे तक) है.

ग्रुप ए – 2024 और 2025 में ग्रेजुएट यानी बैचलर्स, मास्टर या इटीग्रल डुअल डिग्री (कंप्यूटर साइंस या संबंधित ब्रांच में) पूरी करने वाली छात्राएं ग्रुप ए में रजिस्टर करें.

ग्रुप बी – 2022 और 2023 में बैचलर्स, मास्टर या इटीग्रल डुअल डिग्री (कंप्यूटर साइंस या संबंधित ब्रांच में) पूरी करने वाली छात्राएं ग्रुप ए में रजिस्टर करें.

कैसे होगी प्रतियोगिता

यह प्रतियोगिता तीन राउंड में होगी. पहला राउंड गूगल ऑनलाइन चैलेंज (Google Online Challenge) है. यह एक कोडिंग चैलेंज (Coding Challenge) है. यह 19 मार्च 2022 को दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक होगी. इसमें सफल होने वाली टीमों को दूसरे राउंड में जाने का मौका मिलेगा. पहले राउंड का रिजल्ट 24 मार्च 2022 को जारी होगा.

गूगल गर्ल हैकथॉन 2022 का दूसरा राउंड डिजाइन डॉक्यूमेंट राउंड होगा. इसे पूरा करने के लिए आपको 24 मार्च से लेकर 07 अप्रैल 2022 तक का समय दिया जाएगा. रिजल्ट 13 अप्रैल को जारी होगा. फाइनल हैकथॉन के लिए क्वालिफाई करने वाली टीमों की घोषणा होगी.

तीसरा राउंड वर्चुअल हैकथॉन (Virtual Hackathon) होगा. प्रतियोगिता 27 अप्रैल को होगी. दोनों ग्रुप्स के लिए अलग-अलग फाइनल विनर्स और रनर अप्स की घोषणा भी उसी दिन कर दी जाएगी. हर ग्रुप में एक विजेता और दो रनर-अप टीमें चुनी जाएंगी. यानी कुल 6 टीमों को इनाम दिए जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button